महान सूफ़ी हिन्दल वली हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी “ख़्वाजा ग़रीब नवाज़”(र.अ) की अवामी ख़िदमात की याद में 08 यूनिट रक्तदान-महादान हुआ

News
Spread the love



महान सूफ़ी हिन्दल वली हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी “ख़्वाजा ग़रीब नवाज़”(र.अ) की अवामी ख़िदमात की याद में 08 यूनिट रक्तदान-महादान हुआ एवं अतिरिक्त 4 रक्तदान आवेदकों का रिजेक्ट हुआ(होमोग्लोबिन कम,मौसमी दवा का सेवन,कम वज़न) सहित अलग अलग जगहों से 4 लोगों को रक्तदान वितरित किया गया…….लहू बोलेगा

आज स्वैच्छिक रक्तदान संगठन”लहू बोलेगा” रांची द्वारा महान सूफ़ी हिन्दल वली हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी “ख़्वाजा ग़रीब नवाज़”(र.अ) की याद में सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची में रक्तदान-महादान एवं रक्तदान वितरण किया गया। जिसका उदघाटन रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार एवं विशिष्ट अतिथि एलिग इम्तियाज अली(सचिव,मौलाना आज़ाद कॉलेज रांची),विशिष्ट अतिथि जेएमएम नेता जुनैद अनवर(अध्यक्ष,झारखंड अंजुमन),जेएमएम नेता लाडले खान की मौजूदगी में हुआ।

आज के रक्तदान शिविर में 8 यूनिट रक्तदान हुआ इसके अतिरिक्त 4 रक्तदान आवेदकों का रिजेक्ट हुआ(होमोग्लोबिन कम,मौसमी दवा का सेवन,कम वज़न) सहित वही अलग अलग जगहों से 4 लोगों को रक्तदान वितरित किया गया।

रक्तदान करने वालों में पहली बार रक्तदान किए ज़ीशान अज़हर,मो फ़रहान,रेयान हबीब,मो सुफ़ियान(2री बार),नदीम खान(36 वीं बार),शाहनवाज़ अब्बास(13वीं बार)
शहज़ाद खान बब्लू(25वीं बार)
(साज़िद ऊमर(27वीं बार) किया।

और वहीं अलग अलग जगहों से 4 जरूरत मंद लोगों को रक्त वितरण किया गया,जिसमें एक यूनिट A नेगेटिव सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची से दिया गया और तीन मरीज़ों के लिए AB पॉजिटिव ब्लड नागरमल मोदी सेवा सदन रांची से और एक यूनिट हेल्थ पॉइंट ब्लड बैंक,रांची से निःशुल्क दिया गया। चूंकि सदर अस्पताल ब्लड बैंक में AB पॉजिटिव ब्लड स्टॉक में नही था।

1.जिसमें थैलेसीमिया पीड़ित बेबी मरीज़ 2 साल के बच्चें के माता और पिता कांटा टोली,रांची निवासी मजदूर शेख़ जाबिर और गुलनाज़ ख़ातून को A नेगेटिव सदर अस्पताल ब्लड बैंक से दिया गया।

2.धनबाद निवासी रांची सदर अस्पताल में भर्ती एनीमिया पीड़ित मरीज़ बेबी देवी के पुत्र वैभव कुमार दास को AB पॉजिटिव नागरमल मोदी सेवा सदन रांची से दिया गया.

3.पुरुलिया(प.बंगाल)निवासी सम्फोर्ड हॉस्पिटल रांची स्टेज 5 के पीड़ित भर्ती मरीज़ शाहिना परवीन को AB पॉजिटिव सेवा सदन ब्लड बैंक रांची से उनके परिजन को ब्लड दिया गया।

4.बिरसा चौक,रांची निवासी सदर अस्पताल रांची में थैलेसीमिया पीड़ित 13 वर्षीय बच्ची मरीज़ संभावी कुमारी के टेम्पो चालक पिता संजय कुमार को निःशुल्क ब्लड हेल्थ पॉइंट ब्लड बैंक रांची से दिया गया।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों को रक्तदान संगठन लहू बोलेगा द्वारा शॉल और गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया एवं सभी रक्तदाताओं को लहू बोलेगा द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रांची सदर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रंजू सिन्हा,शिक्षिका निगार सुल्ताना,सदर मिल्लत पंचायत आज़ाद बस्ती जावेद खान, सदर इदरीसिया सूफ़ी पंचायत मुन्नवर भुट्टो, झारखंड जमैतुल राईन पंचायत के प्रवक्ता मो इम्तियाज सोनू,सदर मिल्लत वेलफेयर यूनियन ज़ुबैर खान,कांग्रेस नेता तारिक मुजीबी,रांची अंजुमन ज़फ़रिया के फ़राज़ अब्बास अतिथि के रूप में शामिल थे।

लहू बोलेगा के नदीम खान,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,आरटीआई एक्टिविस्ट अकरम राशिद,असफ़र खान,साज़िद उमर,मो बब्बर,मो फहीमुद्दीन, आसिफ़ अहमद, मो बब्बर,सैफ़ हैदरी शामिल थे।

—स्वैच्छिक रक्तदान संगठन”लहू बोलेगा” रांची—
(संस्थापक नदीम खान द्वारा जारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *