महाधरना में भाजपाइयों ने सरकार और जिला प्रशासन पर निकाली भड़ास समेत धनबाद की कई खबरें

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

जिले में गिरती विधि-व्यवस्था व अवैध खनन के खिलाफ गुरुवार 9 नवंबर को बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के आह्वान पर महानगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना दिया गया. जिसमें भाजपाइयों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और धनबाद एसएसपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम धनबाद डीसी को ज्ञापन सौंपा. उक्त कार्यक्रम में धनबाद सासंद पशुपतिनाथ सिंह के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि जिले में विधि-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. खनिज संपदा की खुलेआम लूट हो रही है . जिसका इतिहास बन गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 वर्षों में 50 हजार करोड़ से भी अधिक की कोयला चोरी हुई है. बावजूद इसके सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. जिला पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई करती है जो अवैध धंधेबाजों के खिलाफ आवाज उठाते हैं. इसे लेकर जिले की जनता में काफी आक्रोश है, जो आज यह महाधरना में देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से धरना के माध्यम से उक्त मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग करती है.

वहीं बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जब से सरकार बनी है, जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. खनिज संपदा की खुलेआम लूट हो रही है, जिसमें हजारों जानें गई है. बावजूद इसके सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यही नहीं अवैध धंधेबाजों के खिलाफ आवाज उठाने पर धनबाद एसएसपी मुझे ही झूठे मुकदमे में जेल भेजने की तैयारी भी कर रहे हैं. वह हमारी हत्या भी करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी जान पर खतरा व सुरक्षा को लेकर उच्च न्यायालय, जिला प्रशासन, सरकार व गृह मंत्रालय को भी लिखा है. उन्होंने उक्त मामले की जांच ईडी और सीबीआई से कराने की मांग की है. त्योहार के मौसम में विगत कुछ दिनों से जिले में बिजली-पानी का संकट बढ़ गया है, जिससे रोजमर्रा के कार्य के अलावा पर्व-त्योहार पर होने वाले घर की साफ-सफाई का काम भी प्रभावित हो रहा है. जिले में बीते एक सप्ताह से मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बिजली की कटौती लोगों को परेशान कर रही थी. अब बीते तीन दिनों से पानी की सप्लाई भी बाधित थी. नौ नवंबर को भी जिले के बड़े हिस्से में सुबह के समय मात्र आधा घंटा पानी दिया गया.

मैथन से 20 एमएलडी कम आ रहा पानी

शहरी जलापूर्ति का काम देख रही एजेंसी और नगर विकास विभाग के बीच बिल भुगतान को लेकर फंसे पेंच के कारण जलापूर्ति प्रभावित हुई है. इसकी वजह से एजेंसी को मैथन इंटकवेल से 20 मिलियन लीटर डे (एमएलडी) पानी कम मिल रहा है. बिल भुगतान को लेकर दोनों के बीच फंसे पेंच का खामियाजा जिले की जनता भुगत रही है. नौ नवंबर को हीरापुर, भूली पुलिस लाइन, तेलीपाड़ा, मेमको मोड़, स्टील गेट, एसएनएमएमसीएच और पॉलिटेक्निक सहित अन्य स्थानों पर जलापूर्ति संकट बना हुआ है.

दीपावली-छठ पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा खोखला

त्योहार के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा भी खोखला साबित हो रहा है. मेंटेनेंस कार्य के नाम पर जेबीवीएनएल के द्वारा लगातार बिजली कटौती की जा रही है. इसी कड़ी में 9 नवंबर को 11 केवी लाइन कार्य के लिए 99 कोयलांचल सिटी, नावाडीह, झारखंड मोड़, धरजोड़ी, सुरजपुरी, बिनोद बिहारी चौक, पॉल नगर, बाईपास रोड, अमन सोसाइटी, एशियन कॉलोनी, आरके नगर सहित अन्य क्षेत्र में बिजली काटी गई. आठ नवंबर को भी हाउसिंग कॉलोनी, मनोरम नगर, अफसर कॉलोनी, सिटी सेंटर, गोल्फ ग्राउंड, बेकारबांध, कोर्ट रोड, सदर अस्पताल, लुबी सर्कुलर रोड, रांगाटांड़, माडा कॉलोनी, बरमसिया, हीरापुर, पार्क मार्केट, मास्टरपाड़ा, भिश्तीपाड़ा, ज्ञान मुखर्जी रोड में भी लगभग 6 घंटे बिजली की कटौती की गई थी. धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र में अवैध क्रॉसिंग के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. इसपर नियंत्रण के लिए सांसद पीएन सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद एवं एनएचएआई दुर्गापुर के परियोजना निदेशक को गुरुवार को पत्र लिखा है. सांसद ने सभी अवैध क्रॉसिंग को बंद कर सुभाष चौक के वैध क्रॉसिंग को खोलने को कहा है. सांसद ने लिखा है कि गोविंदपुर जीटी रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं और लोगों की अकाल मौते हो रही है. जीटी रोड के फोरलेन होने पर वर्ष 2000 से लेकर 2020 तक गोविंदपुर बाजार के सुभाष चौक से वाहनों की क्रॉसिंग होती थी. एनएचएआई ने सुरक्षा मापदंडों के आधार पर इसे खुला रखा था. इस दौरान गोविंदपुर बाजार में हादसे अपेक्षाकृत कम होते थे. 2020 में सड़क जाम से बचने के लिए नागरिकों की पहल पर इस चौक को बंद कर दिया गया. उसके बाद से एसबीआई और ठाकुरबाड़ी के समीप के अवैध कट से वाहनों की आवाजाही हो रही है. चौक बंद करने के बाद विगत करीब 4 वर्षों के दौरान भी सड़क जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पाया. वहीं उक्त दोनों अवैध क्रॉसिंग पर लगातार हादसे हो रहे हैं और लोगों की जानें जा रही है. उधर साहिबगंज मोड़ पर क्रॉसिंग की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वहां विपरीत दिशा में वाहन आते हैं. यह भी हादसों का एक कारण है.

सांसद ने पत्र में लिखा है कि गोविंदपुर बाजार इलाके में हादसों को रोकने के लिए उक्त दोनों अवैध कट को बंद कर सुभाष चौक के वैध कट को पूरी सुरक्षा व ट्रैफिक सिग्नल लाइट के साथ खोलना उचित है. श्री सिंह ने धनबाद एसएसपी से ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने की अपील की है. उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया है कि पश्चिम बंगाल के चौराहों की तरह यहां सिग्नल लाइट्स समेत सुरक्षा के अन्य सभी प्रबंध करें. साथ ही भीतिया एवं आरएस मोड़ कॉलेज के आगे के समीप के अंडरपास को दुरुस्त करने और लाइट का प्रबंध करने व गोविंदपुर बाजार में 2 किलोमीटर एलिवेटेड रोड निर्माण की दिशा में भी यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके पूर्व नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सांसद से मिला और जीटी रोड पर हो रही रोज-रोज की दुर्घटनाओं से अवगत कराया. श्री अग्रवाल ने कहा कि गोविंदपुर बाजार क्षेत्र में जीटी रोड मौत का कुआं साबित हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *