पान तांती समाज की बैठक में पद यात्रा को सफल बनाने की रणनीति बनी

jharkhand
Spread the love

कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति गुवा इकाई की बैठक सोमवार को कैलाश नगर में समिति के अध्यक्ष कैलाश दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 13 सितम्बर 2023 के अधिकार मांग पद यात्रा को लेकर विशेष रूप से रणनीति पर मंथन किया गया. यह बैठक कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति के केंद्रीय सदस्यों के उपस्थित में की गई. बैठक में समाज को अनुसूचित जाति के प्रारूप से 1986 में तत्कालीन कल्याण विभागीय अधिकारी के निजी विचार से अनुसूचित जाति के दर्जे से हटा दिया गया था. इस मांग को लेकर कई वर्षों से समाज संघर्ष कर रहा है. केंद्रीय सदस्यों ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री से वार्ता में इस संबंध में चर्चा हो चुकी है. मंत्री को भी अवगत कराया गया है और इसकी सारी कागजी प्रारूप साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है. किंतु इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस ओर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए एक दिवसीय पद यात्रा निकाली जाएगी.

बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास, समाज के संस्थापक उमाकांत दास, केंद्रीय महासचिव हरीश चंद्र भंज,प्रवक्ता जगदीश दास, केंद्रीय संगठन सचिव जितेंद्र दास, केंद्रीय सदस्य गुरुचरण पात्रो, मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष जगन्नाथपुर से आशीष दास, गुवा नगर समिति के संरक्षक विश्वजीत तांती, अध्यक्ष शंकर दास, उपसचिव सावित्री देवी,दीपा दास, संगठन सचिव सचिन केशरी, दयानिधि तांती, सलाहकार गुरुचरण पान,राजू पान,गंगाधर केसरी, कैलाश नगर समिति के अध्यक्ष कैलाश दास, सचिव शंकर दास, उपसचिव शताक्षी दास, मोहिनी दास ,गुवा पान तांती महिला समिति के उपाध्यक्ष बुधनी देवी, कल्याण नगर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण तांती ,बिरसा नगर समिति के उपाध्यक्ष ललित पान, संगठन सचिव रूपेश दास, विवेक दास, जाटा हाटिंग अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, शक्ति नगर कोषाध्यक्ष सुदीप दास उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *