“आज के रक्तदान-महादान शिविर में 25 यूनिट रक्तदान नागरमल मोदी सेवा सदन को समर्पित किया गया”

न्यूज़
Spread the love





आज हज़रत अली की यौमे पैदाईश पर अंजुमन-ए ज़फ़रिया रांची के द्वारा लहू बोलेगा एवं रक्त क्रांति के सहयोग से मस्ज़िद-ए- ज़फ़रिया परिसर,चर्च रोड़,रांची में रक्तदान- महादान शिविर आयोजन हुआ।

रक्तदान-महादान शिविर का उद्घाटन रांची सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नियमित रक्तदाता आईएएस उत्कर्ष कुमार के द्वारा हुआ।

कार्यक्रम में 25 यूनिट रक्तदान हुआ,इसके अतिरिक्त 5 यूनिट रिजेक्ट हुआ(दो महिला का होमोग्लोबिन कम होने और तीन का कम वजन,मौसमी दवा खाने,होमोग्लोबिन कम होने की वजह से)

रक्तदान करने वाले में सयैद अली काज़मी फ़ातमी,संजर हुसैन,अमूद अब्बास,इक़्तेदार हैदरी,अल्सर इमाम,शहज़ाद कुरैशी,मो आरिफ़,ज़ाकिर कुरैशी,शाबाज़ हसन,हसनैन ज़ैदी,आदिल परवेज़,मो अली,साक़ीब रज़ा, आसिफ़ अंसारी,पत्रकार सयैद आसिफ़ अहमद,पत्रकार सयैद आबिद काज़मी,पत्रकार अशरफ़ खान,नदीम रज़ा,शिक्षक अब्दुल रहमान एवं अन्य ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के सुबोधकांत सहाय,पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव एवं अतिथि में महावीर मंडल के अध्यक्ष जयसिंह यादव, सागर कुमार,झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदीप सोनू के प्रतिनिधि मो अली अनवर,झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वारिस कुरैशी,जमैतुल इराकिया पंचायत के महासचिव मो सैफ़,झारखंड राईन पंचायत के प्रवक्ता इम्तियाज सोनू,झारखंड अंजुमन के अध्यक्ष जुनैद अनवर,मरहबा वेलफेयर सोसायटी के महासचिव मो नेहाल अहमद,हज़ वोलेंटियर के सरफ़राज़ अहमद सुड्डू, लोकसेवा समिति के अध्यक्ष नौशाद खान, झारखंड मुस्लिम माइनोरिटी स्कूल एसोसिएशन के उस्मान मास्टर,मसूद कच्छी, सयैद अंसारउल्लाह शामिल थे।

रक्तदान संगठन लहू बोलेगा की तरफ से सभी अतिथियों को शॉल पहनाकर स्वागत एवं मस्ज़िद कमेटी की तरफ से बुके देकर स्वागत किया गया।

मस्ज़िद कमेटी की तरफ से सभी को जूस, सेब,रसगुल्ला,बिस्कुट,पानी,चॉकलेट,चाय दिया गया।वही सेवा सदन ब्लड बैंक की तरफ से सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो,सर्टिफिकेट एवं रिफ्रेशमेंट एवं आयोजक मस्ज़िद कमेटी को मोमेंटो दिया गया साथ ही रक्तक्रांति एनजीओ द्वारा भी सभी रक्तदाताओं एवं कुछ सक्रिय सामाजिक लोगों को सर्टिफिकेट दिया गया। वही अंजुमन-ए-ज़फ़रिया मस्ज़िद कमेटी के द्वारा रक्तदान संगठन लहू बोलेगा को सर्टिफिकेट और बुके देकर सम्मानित किया गया।

अंजुमन-ज़फ़रिया मस्ज़िद कमेटी एवं कार्यक्रम संयोजक सयैद फ़राज़ अब्बास, मौलाना बाकर रज़ा दानिश,नेहाल हुसैन सेरयावी, इक़बाल हुसैन,अली हसन फ़ातमी, इक़बाल फ़ातमी,फ़राज़ अहमद,डॉ मोबारक अब्बास,हैदर सरयावी,यावर मोहसिन थे।

वही लहू बोलेगा के नदीम खान,साज़िद उमर,असफ़र खान, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,अकरम रशीद, मो बब्बर,जावेद खान,मो फ़हीम,सैफ़ हैदरी शामिल थे।

—अंजुमन-ए-ज़फ़रिया,रांची एवं सहयोगी रक्तदान संगठन “लहू बोलेगा” रांची—
(नदीम खान एवं फ़राज़ अब्बास द्वारा जारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *