रांची महानगर काली पूजा समिति के मुख्य सलाहकार नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि श्री महाकाली पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार दिनांक 20-10-2025 को झारखंड सरकार के पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जी के द्वारा दिन के 2:30 बजे किया जाएगा।
करम टोली तूफान क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन रात के 8:00 किया जाएगा।
श्री काली पूजा आयोजन महासमिति मेन रोड सर्जना चौक के पूजा पंडाल का उद्घाटन कल शाम 4:00 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय जी के द्वारा किया जाएगा।
मां आदिशक्ति काली पूजा समिति रातू रोड रामविलास पेट्रोल पंप के सामने पूजा पंडाल का उद्घाटन शाम 4:00 बजे कल किया जाएगा।
नव शांति क्लब थड़पकना के पूजा पंडाल का 7:00 बजे शाम में उद्घाटन किया जाएगा।
इसी तरह सभी पूजा पंडालो का उद्घाटन कल शाम तक कर दिया जाएगा रांची महानगर के अंतर्गत आने वाले दीनांक 24 10 2025 तक सभी पूजा पंडाल मां की मूर्ति का विसर्जन बहुत ही धूमधाम से करेंगे।
सभी पूजा पंडालून का महानगर की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें की मुख्य सलाहकार नंद किशोर सिंह चंदेल अध्यक्ष विनय सिंह महासचिव लखन कुमार, कुमार बंटी, बबलू वर्मा, करण सिंह, रोहन सिंह ,गोलू सिंह, मोहित रजक, आकाश रजक, सहित दर्जनों महानगर के पदाधिकारी गणों ने किया।