दिल्ली के कारोबारी अशोक चतुर्वेदी की यूफ्लेक्स कंपनी पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी कंपनी के देशभर में 64 ठिकानों और नोएडा-ग्रेटरनोएडा में 20 ठिकानों पर एक साथ चल रही है. कंपनी की ओर से टैक्स चोरी और अनएकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की जानकारी के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. जांच में अब तक करीब 177 करोड़ के टैक्स की हेराफेरी और 100 करोड़ से अधिक के लेनदेन के संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं. जांच में नोएडा और दिल्ली के ठिकानों से 1.5 करोड़ नकद जब्त किये गये है. 15 बैंक लॉकर सीज कर दिया गया है.
100 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स की हेरफेरी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम मंगलवार सुबह करीब पांच बजे कंपनी से जुड़े परिसरों और अधिकारियों के घरों पर छापेमारी करने पहुंची. वहीं बुधवार को नोएडा, दिल्ली, हरिद्वार और ग्वालियर में छह अतिरिक्त स्थानों पर छापेमारी हुई. विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सेक्टर-57 और सेक्टर-4 सहित जम्मू स्थित फैक्ट्री परिसर से 100 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स की हेरफेरी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं. आयकर विभाग के 750 से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी कर रही है. टैक्स में गड़बड़ी का आंकड़ा 500 करोड़ तक पहुंचने के संकेत मिले हैं. जांच में 10 विदेशी कंपनियों की जानकारी भी मिली
आयकर विभाग की जांच टीम को 10 से अधिक शेल कंपनियों से जुड़ी जानकारी मिली है. ऐसे करीब 20 बैंक खाते मिले हैं, जिनके जरिये 5 से 50 करोड़ रुपये इधर से उधर किये गये हैं. जांच में 10 विदेशी कंपनियों की जानकारी भी मिली है. जो यूफ्लेक्स और अन्य कंपनियों से जुड़ी हैं. आयकर विभाग के कर्मचारी-अधिकारी जिन गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे, उनके आगे और पीछे शीशे पर काशी विश्वनाथ यात्री संगठन के बड़े-बड़े स्टीकर लगे हैं. जांच टीम के साथ हथियारों से लैस केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात हैं.प्रवर्तन निदेशालय को भी इस जांच में शामिल किया जा सकता है.