जमुआ में भू-माफियाओं के खिलाफ मगहा खुर्द टोला गन्धकपरी के कई रैयत जमुआ प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर 6 जुलाई गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं. इस आंदोलन की अगुवाई भाकपा माले नेता अशोक पासवान, असगर अली, ललन यादव, रीतलाल वर्मा, मीणा दास कर रहे हैं. आरोप है कि 30 रैयतों की 8 एकड़ जमीन का फर्जी एलपीसी बनाकर भू-माफियाओं ने गिरिडीह निबंधन कार्यालय से रजिस्ट्री करा ली है. जांच पड़ताल में जमुआ अंचल कार्यालय में एलपीसी की कहीं से पुष्टि नहीं हुई है. इसी मामले में रैयतों ने बीते दिसंबर 2022 में अनिश्चितकालीन धरना दिया था. जिसमें मुख्य रूप से भू-माफियाओं व निबंधन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी. उस समय धरना समाप्त कराने आये अधिकारियों ने आरोपितों पर कार्रवाई की बात कही थी, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी को लेकर रैतय फिर आंदोलन शुरु कर दिए हैं. इस अनिश्चितकालीन धरना में मुस्तकीम अंसारी, असगर अली, इस्माइल अंसारी, ताहिर अंसारी, फिरोज अंसारी, सुल्तान अंसारी, जलील अंसारी, सराफत अंसारी सहित कई रैयत शामिल है.