मुंबई में खुला देश का पहला एप्पल स्टोर, टिम कुक ने किया उद्घाटन

News न्यूज़
Spread the love

दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का देश में पहला रिटेल स्टोर खुल गया. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. Apple BKC स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ है. टिम कुक को देखने के लिए स्टोर के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी. जब वे स्टोर से बाहर निकले तो सभी ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान टिम कुक ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से हाथ भी मिलायी और सेल्फी भी खिचवाई. बता दें कि एप्पल स्टोर खुलने से पहले ही स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी थी. ताकि स्टोर खुलते ही सबसे पहले खरीदारी कर सकें.

20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में खुलेगा दूसरा एप्पल स्टोर

कंपनी ने एप्पल स्टोर ऐसे समय में लॉन्च किया है, जब एप्पल कंपनी का भारत में 25 साल पूरा हो चुका है. कंपनी भारत में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. मुंबई के बाद अब दिल्ली के साकेत में इंडिया का दूसरा एप्पल स्टोर खुलेगा. इसका उद्घाटन 20 अप्रैल को होगा. भारत में एप्पल स्टोर खुलने से अब कस्टमर्स को सीधे कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का फायदा मिलेगा. मुंबई में एप्पल बीकेसी और दिल्ली में एप्पल साकेत के बाद एप्पल स्टोर की कुल संख्या 552 स्टोर हो जायेगी. इनमें क्यूपर्टिनो स्थित एपल पार्क विजिटर सेंटर भी शामिल है. पूरी दुनिया में आईफोन और दूसरे प्रॉडक्ट्स बेचने वाली कंपनी के 25 देशों में एप्पल स्टोर मौजूद हैं.

दुनिया के सबसे एनर्जी इफिशिएंट एप्पल स्टोर में से एक है Apple BKC

मुंबई का एप्पल स्टोर जियो वर्ल्ड ड्राइव बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में मौजूद है. यह सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा. हफ्ते के सातों दिन आप यहां की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. यह स्टोर दुनिया के सबसे एनर्जी इफिशिएंट एप्पल स्टोर में से एक है. यह पूरा एप्पल स्टोर पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल है और 100% रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा. इसमें 4.50 लाख टिंबर एलिमेंट्स यूज किये गये हैं. स्टोर ऑपरेशन के लिए फॉसिल फ्यूल का जरा सा भी इस्तेमाल नहीं किया जायेगा. इतना ही नहीं स्टोर में एप्पल पिक अप सर्विस दी जायेगी. यानी कस्टमर्स घर से ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करके ऑर्डर कर सकते हैं और स्टोर में जाकर पिक अप कर सकते हैं. इस स्टोर में 100 कर्मचारी होंगे जो लोगों से 20 भाषाओं में बातचीत कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *