इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) के बीच इजरायली सेना ने एक बड़ा दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 नवंबर को इजरायली सेना ने कहा कि गाजा पट्टी (Gaza Air Strikes) पर ‘बड़े हमले’ किए जा रहे हैं. सेना ने दावा किया है कि गाजा पट्टी के दो टुकड़े कर दिए गए हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में अभी इजरायल के इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है कि गाजा शहर को घेर लिया गया है और इसको दो हिस्सो में बांट दिया गया है. डैनियल ने कहा, गाजाअब दक्षिणी गाजा और उत्तरी गाजा में बंट गया है. एक अन्य बयान में जनरल स्टाफ के प्रमुख, LTG Herzi Halevi ने एक बैठक के दौरान कहा है कि इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) किसी भी क्षण उत्तरी गाजा में हमला करने के लिए तैयार है. द टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की थी कि इजरायलतब तक युद्धविराम पर सहमत नहीं होगा जब तक कि हमास चरमपंथी समूह इजरायली बंधकों को रिहा नहीं कर देता. उन्होंने कहा कि युद्ध तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक इजरायल की जीत नहीं हो जाती.
इससे पहले भी 2 नवंबर को IDF के प्रवक्ता ने कहा था कि IDF के सैनिकों ने गाजा शहर की घेराबंदी कर ली है. साथ ही इजरायल ने गाजा के नागरिकों को दक्षिण की तरफ जाने की चेतावनी दी थी. इसके जवाब में हमास ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल के सैनिक काले बैग्स में वापस लौटेंगे. बीते दिनों, इजरायल ने उत्तरी गाजा में जबालिया के एक रिफ्यूजी कैंप पर हवाई हमले किए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है.
इससे पहले, हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में बमबारी शुरू कर दी था. इजरायल ने जमीनी रास्ते से भी गाजा पट्टी में हमला किया. इंडिया टुडे के अनुसार 4 अक्टूबर तक इस लड़ाई में गाजा में 10 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वहीं इजरायल में 1400 से अधिक लोगों के मारे जाने की जानकारी है.
