इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) की ओर से जारी एक अपडेट के अनुसार उसने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में 250 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया है. गाजा में सुरंग, हमास परिचालन मुख्यालय सहित लड़ाकू विमानों के लिए लॉन्चिंग पोजीशन को निशाना बनाया गया है.
होम न्यूज़ डायरी झारखंड न्यूज़ देश-विदेश बिहार ऑफबीट आखर ओपिनियन खेल व्यापार मनोरंजन हेल्थ ENGLISH
इजरायली सेना ने 24 घंटों में 250 से अधिक ठिकानों को टारगेट किया, UN में संघर्ष विराम की गूंज, इजरायल की ना
by Lagatar News 27/10/2023
इजरायली सेना ने 24 घंटों में 250 से अधिक ठिकानों को टारगेट किया, UN में संघर्ष विराम की गूंज, इजरायल की ना
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि हमास आम कैदियों को छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइल में कैद 6,000 फलस्तीनियों की रिहाई की जिम्मेदारी लेनी होगी
Tel Aviv : इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) की ओर से जारी एक अपडेट के अनुसार उसने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में 250 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया है. गाजा में सुरंग, हमास परिचालन मुख्यालय सहित लड़ाकू विमानों के लिए लॉन्चिंग पोजीशन को निशाना बनाया गया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पश्चिमी खान यूनिस बटालियन का कमांडर मिदहत मबाशेर ढेर
हमास के पश्चिमी खान यूनिस बटालियन के कमांडर मिदहत मबाशेर को मार दिया गया है. सेना ने यह ऑपरेशन गुरुवार रात इजरायल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के साथ मिलकर किया. मिदहत ने इजरायली बस्तियों और सेना के खिलाफ विस्फोट लॉन्च किया था. अलजजीरा के अनुसार इजरायल की सेना ने य़ह अपडेट दिया है.
इस्लामिक जिहाद का कमांडर आयसर मोहम्मद अल-आमेर मारा गया
फ़िलिस्तीन की वफ़ा समाचार एजेंसी के अनुसार उत्तरी वेस्ट बैंक में इज़रायली बलों द्वारा रात भर की गयी छापेमारी मे कम से कम चार फ़िलिस्तीनी मारे गये और 12 घायल हो गये. मरने वालों में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के कमांडर आयसर मोहम्मद अल-आमेर भी शामिल है.
इससे पहले इजरायल रक्षा बलों ने गुरुवार को जानकारी दी कि गाजा पट्टी में उसके हवाई हमलों में हमास समूह के पांच वरिष्ठ कमांडर मारे गये. रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजरायल ने युद्ध जीतने की कसम खायी क्योंकि देश के अगले 75 साल काफी हद तक इस युद्ध पर निर्भर हैं.
फलस्तीन के राजदूत का गाजा में जारी युद्ध को रोकने का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुरुवार को फलस्तीन के राजदूत ने गाजा में जारी युद्ध को रोकने का आग्रह किया. इस पर इजराइल के राजदूत ने फिर हमास के खात्मे का दृढ़ संकल्प दोहराया. सात अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमास के हमले के बाद से जारी युद्ध की गूंज 193 देशों वाली महासभा के विशाल कक्ष में सुनाई दी. गुरुवार को महासभा के आपातकालीन विशेष सत्र में इजराइल के राजदूत गिलाड एरडन को छोड़कर विभिन्न वक्ताओं ने संघर्ष विराम के आह्वान से संबंधित अरब के प्रस्ताव का समर्थन किया.
संघर्ष विराम का मतलब हमास को हथियार जुटाने के लिए समय देना होगा
एरडन ने महासभा से कहा, संघर्ष विराम का मतलब हमास को हथियार जुटाने के लिए समय देना होगा, ताकि वे एक बार फिर हमारा नरसंहार कर सकें. उन्होंने इजराइल और यहूदियों को खत्म करने के संकल्प से संबंधित हमास के विभिन्न बयानों का हवाला देने के बाद कहा, संघर्ष विराम का कोई भी आह्वान शांति का प्रयास नहीं है.
यह इजराइल के हाथ बांधने का एक प्रयास होगा, जो हमें अपने नागरिकों के सामन खड़े खतरे को खत्म करने से रोक सकता है. एक दर्जन देशों के प्रतिनिधियों ने संघर्ष विराम, गाजा में लगातार जारी इजराइली बमबारी झेल रहे फलस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा और भोजन, जल, दवाओं व ईंधन की आपूर्ति की अपील की.
हमास आम कैदियों को छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन…
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है हमास आम कैदियों को छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइल में कैद 6,000 फलस्तीनियों की रिहाई की जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने महासभा में कहा, ईरान कतर और तुर्किये के साथ इस बेहद महत्वपूर्ण मानवीय प्रयास में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
बता दें कि इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध 21 वें दिन में प्रवेश कर गया है. खबरों के अनुसार युद्ध में 8500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इनमें गाजा के 7000 से अधिक लोग शामिल हैं. इजरायल के 1400 लोगों की मौत हो चुकी है.