धनतेरस को लेकर धनबाद के बाजारों में शुक्रवार को सुबह से ही बाजारों में रौनक दिखी. जैसे-जैसे दिन बीता बाजार ग्राहकों से पट गया. हर सेक्टर में खरीदारी होती रही. हर सेक्टर में कारोबारियों ने अच्छा कारोबार किया. कारोबारियों की मानें तो इस धनतेरस में धनबाद में 400 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ. इस बार भी सर्राफा, ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर व रियल स्टेट जैसे बड़े सेक्टरों में ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग कर रखी थी. धनतेरस के दिन सामानों की डिलीवरी की गई. इस बार ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 100 करोड़, सर्राफा में 100 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स 20 करोड़, फर्नीचर 20 करोड़, रियल स्टेट 60 करोड़, मॉडर्न गैजेट्स (मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट) 20 करोड़, किचन व होम अप्लायंस 15 करोड़, झाडू 8 करोड़, पूजा सामग्री 2 करोड़ और बर्तन बाजार में 15 करोड़ कारोबार होने का अनुमान कारोबारियों ने लगाया है.
सोना चांदी से चमका सर्राफा बाजार
सर्राफा कारोबारियों की मानें तो इस धनतेरस 100 करोड़ का कारोबार रहा. सोना-चांदी की चमक से बाजार गुलजार रहा. व्यवसायियों ने ग्राहकों को विशेष ऑफर से लुभाया. ग्राहकों में भी खरीदारी को लेकर उत्साह दिखा. आभूषणों की डिलीवरी धनतेरस के शुभ मुहूर्त में की गई. वहीं कई लोगों ने धनतेरस के दिन ही खरीदारी की.
पूरे दिन होती रही वाहनों की डिलीवरी
विभिन्न शोरुम प्रबंधकों के अनुसार पूरे दिन वाहनों की डिलीवरी होती रही. बुकिंग इतनी अधिक आने लगी कि वाहन कम पड़ गए. दो चक्का में होंडा, टीवीएस, बजाज, रॉयल इनफील्ड, हीरो सहित अन्य कंपनियों की बाइक डिलीवर की गई. चार चक्का में हुडई, टाटा, टोयटा, महिन्द्रा सहित अन्य कंपनियों के वाहन की खूब डिमांड रही.
इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खूब रही डिमांड
इलेक्ट्रॉनिक बाजार बूम पर रहा. इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री में टीवी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, आयरन, गीजर सहित अन्य सामानों की खूब बिक्री हुई. पहले से बुक हुए सामान धनतेरस के दिन सुबह से ही डिलीवर होते रहे. इस सेक्टर के व्यवसायी जिले में 20 करोड़ के कारोबार का अनुमान लगाया. धनबाद झरिया, निरसा कतरास सहित अन्य बाजारों में धूम रही. इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर विशेष ऑफर दिए गए. कई बैंक ने भी ग्राहकों को ईएमआई का ऑप्शन दिया. लेटेस्ट गैजेट्स युवाओं की पहली पसंद बनी. टेबलेट, लैपटॉप, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक व ट्रेडी स्मार्टवॉच की बिक्री अच्छी खासी रही. बर्तनों की खूब हुई खरीदारी
धनतेरस पर अधिकांश लोगों ने बर्तनों की भी खरीदारी की. कारोबारियों के अनुसार धनतेरस में करीब 15 करोड़ के बर्तन का कारोबार हुआ. जिले के विभिन्न बाजार से लेकर मुहल्ले तक बर्तनों की दुकानें सजी थी. व्यवसायी भी अपनी दुकानों में विभिन्न प्रकार के बर्तन रखे, जो ग्राहकों को पसंद आये. अलग-अलग डिजाइन के ब्रांडेड से लेकर लोकल बर्तन बिके.
रियल एस्टेट में भी दिखा रुझान
रियल एस्टेट का कारोबार इस बार उछाल में है. धनबाद में लगभग 100 से अधिक फ्लैट की प्री बुकिंग हुई. लगभग 50 करोड़ का कारोबार इस बार रियल एस्टेट में किया गया. सूर्या रियलकॉन में लगभग 35 फ्लैट और डुप्लेक्स की बुकिंग हुई. वहीं 99 बिल्डर के 36 फ्लैट बुक हुए. लोगों का रुझान विला और बड़े लग्जरी होम को लेकर सर्वाधिक देखने को मिला. नालंदा बिल्डर के 10 फ्लैट की बुकिंग हुई. सभी ने धनतेरस पर फ्लैट की चाभी ऑनर को दिया.
फर्नीचर की होती रही खरीदारी
इस बार लगभग 20 करोड़ रुपए का कारोबार फर्नीचर सेक्टर में हुआ. ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ बाजारों में दिखी. लोगों ने धनतेरस से पूर्व ही अपने पसंद के फर्नीचरों की बुकिंग कर रखी थी. पलंग, कुर्सी, डाइनिंग टेबल, अलमीरा सहित अन्य तरह के फर्नीचर ग्राहकों की पहली पसंद रही. ग्राहकों को ईएमआई से लेकर आकर्षक ऑफर और छूट मिली.
होम अप्लायंस का बाजार रहा गुलजार
किचन, होम अप्लायंस का कारोबार ग्राहकों से गुलजार है. व्यवसायियों के अनुसार इस बार लगभग 15 करोड़ रुपए का कारोबार रहा. ग्राहकों की पसंद को ख्याल में रख कर सामान मंगाए गए थे. दुकानें भी आकर्षक रूप से सजाई गई थी.
पूजन सामग्रियों की हुई खरीद
धनतेरस को लेकर पूजा सामग्री की अच्छी बिक्री रही. दीया – बाती, पूजा के बर्तन, नारियल, सूखा नारियल, पंचमेवा, धूप, कपूर, अगरबत्ती, रुई सहित अन्य पूजन सामग्री की जिले में करीब दो करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. पूजा सामग्री की दुकानें बाजार से लेकर मुहल्ले तक लगाई गई थी. धनतेरस के दिन भी पूजन सामग्रियों की खरीदारी होती रही.
हर घर तक पहुंचा झाड़ू
धनतेरस में झाड़ू का बाजार करोड़ों का रहा. हर घर के लिए झाड़ू की खरीदारी हुई. जिस झाडू की कीमत आम दिनों में 70 से 150 रुपए तक रहती है. वहीं झाड़ू धनतेरस के दिन 200 रुपए तक बिके. झाडू की डिमांड काफी अधिक रही. करीब 8 करोड़ के झाड़ू का कारोबार हुआ.
