जैक ने 22 टॉपर्स को किया सम्मानित, बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय भी पुरस्कृत

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

झारखंड अधिविध परिषद (जैक) में सोमवार को स्थापना सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. नामकुम स्थित जैक परिसर में आयोजित समारोह में माध्यमिक, इंटरमीडिएट, इंटर व्यावसायिक, मध्यमा एवं मदरसा परीक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया. फर्स्ट टॉपर को गोल्ड मेडल के साथ 21 हजार का नगद पुरस्कार, सेकंड टॉपर को सिल्वर मेडल के साथ 15 हजार और थर्ड टॉपर को ब्रॉन्ज मेडल के साथ 10 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को भी पहली बार पुरस्कृत किया गया. जिसमें माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल हजारीबाग को सम्मानित किया गया. इंटर में बेहतर प्रदर्शन के लिए उर्सलाइन इंटर कॉलेज  रांची को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. वहीं जेईपीसी के निदेशक आदित्य रंजन, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, प्राथमिक शिक्षा के निदेशक शशि प्रकाश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए ज्योत्सना ज्योति, सना संजुरी, करिश्मा कुमारी व सृष्टि सौम्या (सभी इंदिरा गांधी बालिका उवि हजारीबाग), दृष्टिहीन विद्यार्थी कोटि में अनिता मुंडा (देवेंद्रनाथ सिंह उवि चोरेया रांची), इंटर परीक्षा (कला) के लिए जिन्नत परवीन (गर्वमेंट प्लस टू हाइस्कूल कांक), बहमनी धान (एसएस प्लस टू हाइस्कूल खूंटी), दीपाली कुमारी (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची), विज्ञान संकाय में ऋतिका कुमारी (इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग), पंकज कुमार साहू (बीएनजालान कॉलेज सिसई गुमला), वाणिज्य संकाय में प्रतिभा साहा, रिया कुमारी व सृष्टि कुमारी (सभी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची), इंटर व्यावसायिक शिक्षा में पवन कुमार साहू (गर्वमेंट प्लस टू उवि कांके), मध्यमा परीक्षा में प्रभात कुमार (सेकेंडरी संस्कृत स्कूल रजवाडीह पलामू), मदरसा परीक्षा (बस्तानिया) में मुदस्सिर अहमद (गोड्डा), फौकानिया में फिजा परवीन (चास), मौलवी में सोहैल अख्तर (रांची), आलिम (पास) 2023 में वाहिदुज जमान (बोकारो), आलिम (प्रतिष्ठा) 2023 में मो जाकिर अंसारी (बोकारो), फाजिल-2023 में मो हिफजुर रहमान (गोड्डा) शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में सुरक्षित नहीं कैदी वार्ड, पुलिस को चकमा देकर अपराधी हो रहे फरार

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए ज्योत्सना ज्योति, सना संजुरी, करिश्मा कुमारी व सृष्टि सौम्या (सभी इंदिरा गांधी बालिका उवि हजारीबाग), दृष्टिहीन विद्यार्थी कोटि में अनिता मुंडा (देवेंद्रनाथ सिंह उवि चोरेया रांची), इंटर परीक्षा (कला) के लिए जिन्नत परवीन (गर्वमेंट प्लस टू हाइस्कूल कांक), बहमनी धान (एसएस प्लस टू हाइस्कूल खूंटी), दीपाली कुमारी (उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची), विज्ञान संकाय में ऋतिका कुमारी (इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग), पंकज कुमार साहू (बीएनजालान कॉलेज सिसई गुमला), वाणिज्य संकाय में प्रतिभा साहा, रिया कुमारी व सृष्टि कुमारी (सभी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची), इंटर व्यावसायिक शिक्षा में पवन कुमार साहू (गर्वमेंट प्लस टू उवि कांके), मध्यमा परीक्षा में प्रभात कुमार (सेकेंडरी संस्कृत स्कूल रजवाडीह पलामू), मदरसा परीक्षा (बस्तानिया) में मुदस्सिर अहमद (गोड्डा), फौकानिया में फिजा परवीन (चास), मौलवी में सोहैल अख्तर (रांची), आलिम (पास) 2023 में वाहिदुज जमान (बोकारो), आलिम (प्रतिष्ठा) 2023 में मो जाकिर अंसारी (बोकारो), फाजिल-2023 में मो हिफजुर रहमान (गोड्डा) शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *