पलामू में गहने की दुकान में चोरी, चकमा देकर ले उड़े लाखों के जेवर

झारखंड न्यूज़
Spread the love



पलामू : सामने दुकानदार, ग्राहकों की आनाजाना फिर उन शातिरों ने दुकान से लाखों के गहने पर हाथ साफ कर दिए। दुकानदार को ये एहसास तक नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हो रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और जब सीसीटीवी को गौर से देखा गया तो पता चला कि ठग ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए और दुकानदार को बेवकूफ बनाकर लाखों के जेवरात लेकर भाग गए हैं।

ये घटना छतरपुर थाना क्षेत्र में मौजूद एक ज्वेलरी दुकान की है. गुरुवार की शाम दुकान में दो ठग ग्राहक बनकर वहां आए। एक ठग हेलमेट पहने हुए था जबकि एक ने टोपी पहनी थी।  हेलमेट पहने ठग ने ज्वेलरी दुकानदार से चांदी का लॉकेट खरीदने की बात कही।  काफी देर तक लॉकेट देखता रहा और पसंद नहीं आने के बाद वह दूसरी दिखाने का आग्रह किया। दुकानदार अलमारी में रखी चांदी के लॉकेट को बाहर निकालने का प्रयास किया।

इसी क्रम में हेलमेट पहना हुआ ठग अलमारी के नजदीक खुद को ले गया और बड़ी चालाकी से सोने के जेवरात को उसने गायब कर दिया। हेलमेट वाले व्यक्ति ने हाथों की सफाई दिखाते हुए 100 ग्राम के करीब सोने के जेवर को अपनी जेब में चुपचाप रख लिया और इसकी भनक भी किसी को नहीं लगी। इस दौरान हेलमेट पहने व्यक्ति ने दुकानदार से चांदी का लॉकेट खरीदा उसके एवज में 3600 रुपए भुगतान भी किया।

उन ठगों के दुकान से जाने के बाद दुकानदार को बाद एहसास हुआ कि उनके सोने के जेवरात गायब हैं।  दुकानदार ने तत्काल इसकी जानकारी छतरपुर थाना को दी। छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है। इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस को जानकारी मिली है, जिसमें आगे की छानबीन की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *