अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के डीजी अनुराग गुप्ता ने राज्यभर के सीआईडी अधिकारियों को संगठित अपराधियों की संपत्ति खंगालने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के बाद सभी जिलों के अधिकारियों ने संगठित अपराध से जुड़े लोगों की संपत्ति की तलाशी शुरू भी कर दी है. झारखंड सीआईडी की टीम भी धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान, अमन सिंह सहित संगठित अपराधियों की संपत्ति की खंगाल रही है. डीजी अनुराग गुप्ता ने अधिकारियों को संवेदनशील घटनाओं की भी जानकारी तुरंत सीआईडी कंट्रोल रूम को देने को कहा है. इसके अलावा हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाओं की भी जानकारी वरीय अधिकारियों को देनी है. जेल में बंद सक्रिय अपराधी लगातार मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे नंबरों की पहचान कर उसकी जांच करने का भी आदेश दिया है. वहीं डीजी अनुराग गुप्ता ने पोक्सो मामले में पुलिस के अनुसंधान को बिना प्रभावित किये उसकी जांच करने और पुलिस को परामर्श देने का आदेश दिया है. बता दें कि धनबाद पुलिस ने खुलासा किया था कि प्रिंस खान के पास कैसे पैसा पहुंच रहा है. इस मामले में पुलिस ने प्रिंस के दस सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. इसके बाद भी प्रिंस खान का सिंडीकेट बंद नहीं हुआ है. इसको देखते हुए डीजी अनुराग गुप्ता ने अधिकारियों को प्रिंस खान, अमन सिंह सहित अन्य संगठित अपराधियों की संपत्ति खंगालने का जिम्मा सौंपा है.
