झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ चतरा डिवीजन की बैठक

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

10 फरवरी 24 झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ चतरा डिवीजन की बैठक शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में इवा पैलेस के सभागार में हुई जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय शामिल हुए।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 के बाद झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने एजेंसी प्रथा लागू कर पूरे राज्य में विद्युत कर्मियों का शोषण शुरू करा दिया है जिसे खत्म किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए ,नौकरी में अनुभव के आधार पर पूर्व की तरह प्राथमिकता तय होनि चाहिए,वही 10 वर्ष काम किए हुए कर्मियों को नियमित नियुक्ति होनी चाहिए, डिज्नेसन मैपिंग, कालबद्ध प्रोन्नति
में विभाग लगातार सौतेला व्यवहार कर रहा है जिसपर लगाम लगनी चाहिए।


अजय राय ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों की काल अवधि प्रमोशन के लिए पूर्ण हो चुकी है !
प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रमोशन दिया जाए क्योंकि यहां तो प्रमोशन की आशा में कई कर्मचारी गण रिटायर कर गए और कई अब रिटायर कर जाएंगे पर प्रमोशन विभाग के ही शिथिलता एवम् निरंकुस्ता के कारण नहीं पा सके।
वहीं जहां आज नए designation mapping का लाभ इसी विभाग के वरीय से लेकर कनीय पदाधिकारीओ तक लागू हो गया तथा उनका भुगतान एरियर के रूप में वर्ष 2018 से मिल भी चुका है वही इन बेचारे कर्मचारियों को नए destination maping का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हो पाया आखिर यह
विभाग का कैसा नियम है ,नियम सबके लिए तो बराबर बना परंतु वह सिर्फ पदाधिकारी पर ही यह लागू हुवा है मैपिंग के नियम का लाभ सभी वर्ग को मिलना चाहिए था वही चाहे वह ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड या तीनों अनुसगी कंपनियां हो कर्मचारियों को भी डेजिग्नेशन मैपिंग का लाभ नही लागू किया गया तो संघ इसके खिलाफ आंदोलन करेगा।

आज की बैठक में संघ के उपाध्यक्ष यूसुफ खान,संघ के पूर्व महासचिव अमित कस्यप,शैलेन्द्र कुमार, सतीस कुमार,सुरेश इंदवार सहित सैकड़ों कर्मी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *