पड़ोसी राज्यों से अधिक आईआईटियन देता है झारखंड

jharkhand
Spread the love

राज्य के लिए बड़ी खुशी की बात है कि यहां की लचर शिक्षण व्यवस्था के बावजूद झारखंड पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अधिक आईआईटियन देता है. आंकड़ों के मुताबिक, इस मामले में झारखंड अपने पड़ोसी राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से आगे है. आईआईटियन देने के मामले में झारखंड पूरे देश में आठवें नंबर पर आता है. देश भर में लगभग हर साल 1600000 से ज्यादा बच्चे आईआईटी की परीक्षा देते हैं और उनमें से सिर्फ 16000 बच्चों का ही चयन आईआईटी कॉलेज में हो पाता है. ऐसे में झारखंड के लिए यह आंकड़ा विद्यार्थियों के बीच मनोबल बढ़ाने वाला है.

जानिए कौन सा राज्य कितना आईआईटियन देता है
राज्य प्रतिशत

लद्दाख 2.96%

जम्मू कश्मीर 0.34%

हिमाचल प्रदेश 0.6%

पंजाब 0.78%

चंडीगढ़ 12

उत्तराखंड 1.79%

हरियाणा 2.77%

डेल्ही 5.2 %

उत्तर प्रदेश 1.06%

राजस्थान 3.18 %

गुजरात 0.7%

मध्य प्रदेश 1.42%

महाराष्ट्र 1.55%

गोवा 1.07%

कर्नाटक 0.9%

केरला 0.54%

तमिलनाडु 0.6%

आंध्र प्रदेश 0.6%

तेलंगाना 4.69 %

छत्तीसगढ़ 0.76%

ओड़िशा 0.55%

पश्चिम बंगाल 0.74%

झारखंड 1.22%

बिहार 0.92%

सिक्किम 0%

असम 0.48%

मेघालय 0.1%

त्रिपुरा 0.55%

मिजोरम 0.4%

मणिपुर 0.07%

मेघालय 0.1%

अरुणाचल प्रदेश 1.15%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *