झारखंड सरकार का बड़ा कदम, 26 लाख किसानों को दिया जाएगा सुखाड़ राहत योजना का लाभ

झारखण्ड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार की योजना से जल्द ही राज्य के 26 लाख किसानों के चेहरे पर जल्द ही मुस्कान आने वाली। दरअसल बात यह है कि कृषि विभाग ने इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जल्द ही सभी किसानों के डायरेक्ट बैंक खाते में 3500 रुपये भेज दिये जायेंगे। अभी तक मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत कुल 25,84,863 किसानों द्वारा इस बाबत ऑनलाइन आवेदन किया गया है जिसमें पिछले वर्ष बुआई नहीं करने वाले किसान 33 प्रतिशत से ज्यादा फसल क्षति होने वाले किसान और भूमिहीन कृषक मजदूर शामिल है। झारखण्ड राज्य में सामान्य से कम तथा विशेषकर मॉनसून के प्रारंभ में औसत से कम वर्षापात होने के कारण राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों के किसान परिवारों को तत्काल सूखा राहत देने हेतु मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना लागू किया गया है। योजना के अंतर्गत सूखा प्रभावित किसान परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने हेतु 3500 रुपये की अनुग्राहिक राहत राशि अग्रिम दिए जाने का प्रावधान किया गया। आपको बता दें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 2022 को योजना का शुभारंभ करते हुए योजना के वेब पोर्टल https://msry jharkhand.gov.in पर किसानों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ किया। योजना के तहत सूखा प्रभावित किसानों द्वारा तीन श्रेणियों में, (क) इस वर्ष बुआई नहीं कर पाने वाले किसान, (ख) 33% से ज्यादा फसल क्षति वाले किसान, एवं (ग) भूमिहीन कृषक मजदूरों द्वारा आवेदन किया जा रहा है, जिनका सत्यापन किया जा रहा है। दिनांक 27 दिसंबर 2022 तक कुल 25,84,863 किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। कुल आवेदकों में से (क) श्रेणी के आवेदको की संख्या 12,43,607 (ख) 33% से ज्यादा फसल क्षति वाले किसानों की संख्या 9,24,930 एवं (ग) भूमिहीन कृषक मजदूरों की संख्या 4,16,326 है। सरकार गठन के तृतीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत प्रथम चरण में राज्य के 6,63,910 लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से तात्कालिक सूखा राहत हेतु कुल 2,32,36,85,000 रुपए अनुग्राहिक राशि का अंतरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *