आईएचएम रांची में हुआ झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता का आगाज

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 काशुभारंभ सोमवार को रांची स्थित आईएचएम में हुआ। राज्यस्तरीयइसपाँच दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रतियोगिताका आयोजन आईएचएम,आईटीआई, झारखण्ड गर्वन्मेंट टूल रूम, राज हॉस्पिटल, प्रेमसंस मोटर्स एवं साई ब्यूटी संस्थान में किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि श्री पीके मडावी, उप निदेशक, आरडीएसडीई ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए चार बातें कौशल, ज्ञान, मेहनत और विचारधारामहत्वपूर्ण होती हैं। मैं चाहता हूं कि झारखण्ड के प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचे और विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करें। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।
बता दें कि झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 के तहत विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्किल्स में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहाँ देश के अलग-अलग राज्यों के विजेता प्रतिभागी शामिल होंगे। इंडिया स्किल्स के विजेता प्रतिभागी को इस साल फ्रांस में होनेवाले विश्वस्तरीय ‘वर्ल्ड स्किल कम्पिटीशन’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
आईएचएम के प्राचार्य श्री भूपेश कुमार ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का विजेता कोई एक ही चुना जाएगा, लेकिन उनके लिए हर वह प्रतिभागी विजेता है, जिसने पूरी ईमानदारी और मेहनत से प्रतियोगिता में भाग लिया है। हर फाइटर विनर है। आप इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें।

श्री राजीव खरे, प्रोजक्ट मैनेजर, यूएनडीपी ने झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

#TeamPRD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *