झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन, रांची का गठन हुआ

न्यूज़
Spread the love




आज “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची के आह्वान पर थैलेसीमिया/सिकल सेल/अप्लास्टिक एनीमिया पीड़ित परिजनों/बच्चों  संग आत्ममंथन सह क्रियान्वयन बैठक सत्य भारती सभागार,मेन रोड़,रांची में हुई।

जिसमें नामकुम,लालपुर,रातू रोड़,पिस्का मोड़, सुखदेव नगर,खेलगांव,बीआईटी मेसरा,बेड़ो, सपारोम,बरगाड़ी,नगड़ी,चान्हो,तुपुदाना, हटिया,काठीतांड,रांची समेत गुमला,लोहरदगा, रामगढ़,खूंटी के पीड़ित परिजन/बच्चें शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता और आशीष वचन फ़ादर जस्टिन तिर्की महोदय ने किया।

आत्मचिंतन बैठक में पीड़ित परिजनों ने कहा कि थैलेसीमिया/सिकल सेल के अधिकत्तर पीड़ित लोगों को अधिकत्तर बार बिन डोनर के ब्लड नही मिलता,ब्लड लेने में भी बहुत बेइज़्ज़त किया जाता है और अधिकत्तर बार ब्लड लेने में सुबह से शाम कर दिया जाता है,पीड़ितों को उपयुक्त दवाईयों नही दी जाती, एमआरआई जांच नही होता,थैलेसीमिया/सिकल सेल/अप्लास्टिक एनीमिया का कार्ड नही बना,डे केयर में आयुष्मान कार्ड से चार्ज भी लिया जाता है,सदर अस्पताल रांची में थैलेसीमिया पीड़ितों से भी हर घण्टे पार्किंग शुल्क लिया जाता है समेत अन्य भी समस्याएं चाहे वह व्यक्तिगत/सामाजिक/पीड़ितों की शैक्षणिक व्यवस्था/आर्थिक/सरकारी सहयोग जैसी समस्याएं शामिल है।

इन सारी समस्याओं को उपयुक्त जिम्मेदार को बताने पर ही समस्या बनी हुई है(पी.डी, जैसेक्स,30 जनवरी/डिप्टी सुपरिडेंट रांची 25 फरवरी 2025)

लहू बोलेगा समेत झारखंड भर के रक्तदान संगठनों के समन्वय द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ इऱफान अंसारी साहब को तीन बार अवगत किया गया(23 मई/26 मई/17 जून 2025) प्रतिनिधिमंडल द्वारा अवगत किया गया,मगर स्थिति जस की तस है।

इसी पर बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन रांची का गठन हुआ,जिसमें संयोजक टीम में देवकी देवी,सीमा देवी,संजय टोप्पो,रीना मुंडा,नीलम देवी 17 सदस्यीय कमेटी बनी।

इन सभी समस्याओं पर झारखंड के माननीय राजपाल एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय से टीम मिलेगी। साथ ही संगठन की कई योजना बनी है।जिसपर क्रमबद्ध रूप से क्रियान्वित किया जाएगा।

कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप सत्य भारती के निदेशक फ़ादर जस्टिन तिर्की,गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडाई समेत लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान,झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन के नवनिर्वाचित संयोजक देवकी देवी समेत संजय टोप्पो,सीमा देवी,रीना मुंडा,नीलम देवी,कृष्ण महली, अनिमेष बाड़ा, सविता देवी,लक्ष्मी देवी,अनिता तिग्गा,बसंती कच्छप,सुनीता कच्छप,सरिता देवी समेत अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *