आज दिनांक 05 फ़रवरी 2023 दिन रविवार को झारखंड राज्य वुडबॉल संघ कि ओर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय लीग वुडबाल चैंपि यनशिप 2023 में उप विजेता बनकर रांची लौटी झारखंड वुडब।ल कि टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार पोद्दार, अन्नू पोद्दार, सचिव गोविंद झा, आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन जी ने कांके रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समक्ष राजू पोद्दार जी के फार्म हाउस में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर वुडबॉल टीम के कप्तान बंटी टोप्पो, निकीत खलखो,राजू गोप,विधान उरांव,मनीष उरांव,शिवम श्रीवास्तव समेत सभी खिलाड़ियों को मिठाई एव उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के कामना भी की। यह जानकारी अमन ने दी।
