झारखंड में अगले साल 2024 से भरपूर बिजली मिलेगी. राज्य में स्थापित पावर प्लांटों से 1020 मेगावाट बिजली मिलेगी. नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट 340 मेगावाट बिजली मिलेगी. नॉर्थ कर्णपुरा थर्मल प्लांट से 660 मेगावाट की तीन यूनिटों से कुल 1980 मेगावाट बिजली उत्पादन होना है. पहली यूनिट से करीब 170 मेगावाट बिजली झारखंड को मिलती है. दूसरी यूनिट से अगले साल फरवरी तक और 170 मेगावाट बिजली मिलनी है. प्रोजेक्ट पूरा होने पर झारखंड को 500 मेगावाट बिजली मिलेगी.
पतरातू से 680 मेगावाट मिलेगी बिजली
पतरातू थर्मल पावर प्लांट से अगले साल अप्रैल जून में पहली यूनिट से 800 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होगा. राज्य सरकार और एनटीपीसी के साथ हुए समझौते के अनुसार 85 फीसदी बिजली राज्य सरकार को मिलेगी. इस हिसाब से झारखंड को पहली यूनिट से 680 मेगावाट बिजली मिलेगी. झारखंड में फिलहाल 2500 से 2600 मेगावाट बिजली की डिमांड है. वर्तमान में बिजली की मांग का 70 फीसदी से अधिक सेंट्रल पूल से खरीद पर निर्भर रहना पड़ता है. अभी राज्य सरकार के उपक्रम टीवीएनएल से 350 मेगावाट बिजली मिल रही है. टीवीएनएल में 210 मेगावाट की दो यूनिट हैं.