जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गये. तीनों जवान मुठभेड़ में घायल हुए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गयी. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इसकी जानकारी सेना और कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर दी है.
आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद चलाया गया सर्च अभियान
सेना ने ट्वीट किया कि कुलगाम में हल की ऊंची चोटियों पर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद चार अगस्त को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन जवान घायल हो गये थे. बाद में तीनों जवान शहीद हो गये. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुंछ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर
इससे पहले पुंछ के सिंधरा इलाके में इंडियन आर्मी के स्पेशल फोर्स, नेशनल राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन किया था. इस दौरान उनकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है. जिसमें सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. मुठभेड़ में मारे गये आतंकी विदेशी आतंकवादी थे.