डोमचांच मेहता भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला समिति की बैठक हुई. झारखंड मुक्ति मोर्चा सदस्यता अभियान और पंचायत कमेटी गठन की समीक्षा की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने किया जबकि संचालन जिला सचिव श्यामदेव यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय समिति सदस्य गोपाल यादव और बैजनाथ मेहता मौजूद रहे. बैठक में ज्यादा से ज्यादा सदस्यता बनाने पर जोर दिया गया. पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की गई. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राखी देवी, कोडरमा प्रखंड सचिव उमेश कुमार यादव, मुखिया बसंती देवी, दिवाकर तिवारी, किशोर प्रसाद, मुन्ना कुमार सिंह, मोती सिंह, उदित मेहता, धीरेंद्र मेहता, कैलाश यादव, संदीप यादव, मोहम्मद नाजीर अंसारी, निर्मल दास, महावीर राणा, सुखदेव सिंह, मसमोहना देवनारायण प्रसाद समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
