आदित्यपुर में झामुमो-राजद ने जोबा मांझी के समर्थन में बाइक रैली निकाली. बाइक रैली में तकरीबन 200 बाइक सवार समर्थक शामिल रहे. रैली का नेतृत्व झामुमो के नेता रंजीत प्रधान और राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह कर रहे थे. रैली आदित्यपुर, गम्हरिया और आरआईटी मंडल में घूमी. राजद प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आज सिंहभूम सीट के लिए प्रचार का अंतिम दिन है.
हमलोग महागठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में बाइक रैली निकालकर लोगों को संविधान बदलने वालों से सावधान करने निकले हैं. 10 वर्षों से केंद्र सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई और सभी जन मुद्दों को गौण कर देश को लूट खसोट करने में लगे हैं. बाइक रैली में झामुमो के नगर अध्यक्ष दीपक महतो के साथ सैंकड़ों झामुमो समर्थक के साथ राजद के प्रदेश सचिव राजेश कुमार यादव, देव प्रकाश देवता, आर के अनिल, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदित यादव, बैजू यादव आदि शामिल थे.