मुसाबनी प्रखण्ड के माटीगौड़ा पंचायत के ग्राम स्वासपुर में आज झामुमो संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी के साथ बहरागोड़ा के पूर्व विधायक एवं झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने जबरदस्त जनसंपर्क किया।
दोनों नेताओं ने ग्रामीणों से गर्मजोशी से मुलाकात की और उनके सुख-दुख एवं स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
कुणाल षड़ंगी ने कहा कि ग्रामीणों की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान चुनाव के बाद प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले 11 नवंबर को स्व. रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को क्रम संख्या 02 पर तीर-धनुष चिन्ह पर मतदान कर भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अरविंद भकत, टोला प्रधान सुनील पात्रों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अंत में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए —
“झारखंड मुक्ति मोर्चा ज़िंदाबाद! हेमंत सोरेन ज़िंदाबाद!”
