जवाहर नवोदय विद्यालय के जूडो खिलाड़ियों का केरल में जलवा

रांची न्यूज़
Spread the love

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता केरल के कोल्लम में 11 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय के जूडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 5 रजत और 11 कांस्य पदक हासिल किए.

बता दें कि इस प्रतियोगिता में इस प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय के 8 संभाग से लगभग 450 चयनित जूडो खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. जवाहर नवोदय विद्यालय कोडरमा के प्राचार्य किशोर कुमार ने बताया कि पटना संभाग से कुल 50 खिलाड़ियों का चयन कर जूडो का विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. खिलाड़ियों ने प्रति दिन छह घंटे पसीना बहाया. जिसका सुखद परिणाम मेडल के रूप में आया.

इसके अलावा अंडर – 14 बालिकाओं की टीम ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा भी जमाया. प्राचार्य एवं विजेता खिलाड़ियों ने इसका श्रेय अपने जूडो कोच प्रिंस मिश्रा, खुशी सिंह, कौशल कुमार एवं विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रणवीर रॉय, सुनीता विष्ट को दिया है. टीम के साथ गए कोच रणवीर रॉय, काजल रानी (मैनेजर), अजय यादव, सिखा गौर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के जूडो कोच प्रिंस मिश्रा ने बताया कि 6 स्वर्ण पदक विजेताओं दयानंद मोदी कोडरमा, आनी कुमारी रांची, अनामिका यादव कोडरमा, गोविंद सिंह कोडरमा, सुहानी प्रिय कोडरमा, मेघा श्री कोडरमा को इस बार के स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स में पटना संभाग का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *