राजधानी रांची में बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी. अपराधियों ने जूस काउंटर संचालक और उसके स्टाफ को गोली मारी. इस घटना में जहां जूस काउंटर के संचालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं स्टाफ को आनन- फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. यह घटना राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चिरौंदी में हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने चिरौंदी साइंस सिटी के पास जूस काउंटर संचालक और उसके स्टाफ को गोली मारकर फरार हो गए. मरनेवालों में रोहन और मुकेश नाम का युवक शामिल है. इधर पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने और अपराधियों की धर पकड़ में जुटी है.
सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन
दो लोगों की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही एसएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है.
मोरहाबादी में बाबूलाल मरांडी के आवास के सामने है जूस काउंटर
मृतक मुकेश साहू का मोरहाबादी स्थित बाबूलाल मरांडी के आवास के सामने जूस काउंटर है. हर दिन की तरह वह अपने बाइक से अपने स्टाफ रोहन के साथ रात के करीब 10:00 बजे चिरौंदी के साइंस सिटी के पास रविंद्र नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.