विगत जुलाई माह में संपन्न हुए सीबीएसई, दिल्ली द्वारा आयोजित क्लस्टर – III के अंतर विद्यालयी चैम्पियनशिप टूर्नामेंट* के विभिन्न खेल प्रतियोगिता में जवाहर विद्या मन्दिर, श्यामली* ने शानदार प्रदर्शन किया।
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर में 29 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक आयोजित *अंतर-स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट – 2025* में *बालिका अंडर-19 वर्ग* में *जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली* की कप्तान अश्मि सिंह की अगुवाई में उर्वशी सिंह, सुहिना सिंह, कनिष्का भूषण, स्वाम्बिका भूषण, आराध्या, तृप्ति प्रधान, सृष्टि रत्न उरांव, अंशुला शर्मा, और अनुष्का झा की *बास्केट बॉल टीम ने चैम्पियनशिप का खिताब* अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड की कुल 28 टीमों ने भाग लिया।
टीम की स्टार खिलाड़ी *अश्मि सिंह* को *”बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच”* तथा *”बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट”* घोषित किया गया।
डीपीएस, गया में 1 से 3 अगस्त 2025 तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-III बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के छात्रों ने भाग लिया। कुल 116 टीमों की भागीदारी वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में *जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली की बालक वर्ग के अंडर-17* की धैर्य कुमार साहु, विहान किस्कू, सौमित केशव, विवान चौधरी और हर्षित राज की *बैडमिंटन टीम ने अपने वर्ग में 28 टीमों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक* जीता।
वहीं जागरण पब्लिक स्कूल, कृष्णा नगर, डारेखू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में 25 से 28 जुलाई 2025 तक सीबीएसई ईस्ट ज़ोन क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता में *जेवीएम श्यामली,* के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और राज्य का नाम गौरवान्वित किया।
विद्यालय के कक्षा *दसवीं का छात्र शौर्य सिंह* को उनकी *नेतृत्व क्षमता और विकेटकीपिंग कौशल* के आधार पर *अंडर-17 सीबीएसई ईस्ट ज़ोन क्रिकेट टीम (2025-2026) का कप्तान* के रूप में चुना गया वहीं *बारहवीं का छात्र उज्ज्वल तिवारी* ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया और उन्हें *पेस बॉलर* के रूप में टीम में चयनित किया गया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के 75 से अधिक विद्यालयों से आए 1100 से अधिक खिलाड़ी छात्रों ने भाग लिया।
*प्राचार्य श्री समरजीत जाना* ने विद्यालय के खिलाड़ियों को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह जेवीएम श्यामली के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है, जिसने एक बार फिर क्षेत्रीय खेलों में अपनी विजयी उपस्थिति दर्ज की है। पढ़ाई के साथ – साथ खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना हमारी समृद्ध विरासत और परंपरा रही है। बैडमिंटन, बास्केट बॉल और क्रिकेट में छात्रों की यह उपलब्धि जेवीएम श्यामली की खेल परंपरा और उत्कृष्टता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हमारे विद्यार्थियों ने अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना के माध्यम से यह शानदार उपलब्धि अर्जित की है। इसमें विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों के मार्गदर्शन की विशेष भूमिका रही है और अभिभावकों का सहयोग भी सराहनीय है। यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। हमारे खिलाड़ी छात्र – छात्राओं ने जिस मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया है, वह सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है। विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देता रहा है और आगे भी बेहतर मंच प्रदान करता रहेगा।
अब आगामी सीबीएसई नेशनल *क्रिकेट चैंपियनशिप 2025* एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी, गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश), *नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025* सत्यानंद पब्लिक स्कूल, गोहाना, गुरुग्राम, हरियाणा तथा *नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट चैम्पियनशिप* महेंद्रगढ़, हरियाणा में सितम्बर माह में संपन्न होगी।
