रांची: जगन्नाथ नगर महाविद्यालय धुर्वा में अंजुमन फरोगे उर्दू एवं महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग एवं आइक्यूएसी के सहयोग से एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड के ही नहीं बल्कि झारखंड के बाहर के भी कई कवियों ने हिस्सा लिया जिसमें उर्दू के कवि, मुंहारी के कवि, नागपुरी के कवि एवं हिंदी के कवि शामिल हुए और उन्होंने अपने कविताओं एवं मुशायरों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शम्शुन नेहार के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ और तत्पश्चात महाविद्यालय के उर्दू विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ गालिब नश्तर के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की गई, इसके बाद आए सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताओं एवं शायरी का पाठ किया गया और शायराना अंदाज में डेढ़ घंटे का कार्यक्रम चला जिसमें, दर्शकों ने बहुत लुफ्त उठाया। महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र गण सभी ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर शगुफ्ता बानो के द्वारा दिया गया जो कि आज के कार्यक्रम के समन्वयक भी थी। जैसा की विदित है कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय के आइक्यूएसी संस्कृत विभाग एवं अंजुमन फरोगे उर्दू के सहयोग से संचालित हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया ने अपने संबोधन में इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहने का सुझाव दीया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह का आयोजन महाविद्यालय में पहली बार आयोजित किया गया है जो आगे भविष्य में भी आयोजित होती रहेगी और अंत में सभी आए हुए अतिथियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम की विधिवत समाप्ति हुई।
