खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बाइक सवार दो अपराधियों ने सरे स्थित गुरु नानक सिंह गुरुद्वारे के पास हरदीप सिंह निज्जर को गोलियों से भून डाला. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला हरदीप सिंह निज्जर कनाडा के सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस और खालिस्तानी टाइगर फोर्स का प्रमुख था.
एनआईए ने निज्जर पर 10 लाख का इनाम किया था घोषित
हरदीप सिंह निज्जर पिछले कई सालों से कनाडा रह रहा था. कनाडा में बैठकर वो भारत के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. साथ ही खालिस्तानी आतंकवाद को हवा दे रहा था. वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को विदेशों में लॉजिस्टिक और पैसा मुहैया करवा रहा था. हरदीप सिंह निज्जर का नाम पंजाब के जालंधर में 2021 में हिंदू पुजारी की हत्या में भी सामने आया था. हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एनआईए ने भी पिछले साल हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था. भारत सरकार ने निज्जर को वांटेड आतंकवादी घोषित कर रखा था. हाल ही में भारत सरकार ने 41 मोस्ट वांटेट आतंकवादियों की लिस्ट जारी की थी. जिसमें उसका भी नाम था.