डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह में झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन और डीवीसी कामगार यूनियन के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला. गया. मशाल जुलूस का नेतृत्व ऐक्टू जिला संयोजक विजय पासवान एटक जिला अध्यक्ष विनोद पासवान झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष छोटू यादव ने किया. इस मौके पर डीवीसी कामगार यूनियन के अमर परमार, रंजीत भारती ने किया वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह मेन गेट पर जो बायोमेट्रिक मशीन लगाया जा रहा है. यह सक्सेसफुल नहीं है. इसी प्रकार डीवीसी बोकारो, डीवीसी चंद्रपुरा में इसका विरोध किया जा रहा है. केटीपीएस के मजदूर भी इसका आज मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज करते हैं. इस विरोध कार्यक्रम में दिलीप पासवान,रामसुंदर दास,रामचंद्र पासवान, राजकुमार साव, उमाशंकर पासवान,भोला पासवान, उमेश यादव, देवेंद्र यादव,उदय भारती, सुनील रजक, धानेश्वर दास, सुनील सिंह, गुड्डा भुईयां राजकिशोर यादव,सुरेश साव, सुनील भुईयां,अर्जुन यादव,कमलेश पण्डित,विजय राणा,हुलाश दास, राजगीर पासवान,शांति देवी, गीता देवी, पार्वती देवी,रूपीया देवी, सुनीता देवी,कौशीला देवी,झमीया देवी,गौरा देवी शामिल रहे.
