लहू बोलेगा” स्वैच्छिक रक्तदान संगठन,रांची ने झारखंड के विभिन्न क्षेत्र के 27 व्यक्तित्व को सम्मानित किया..

न्यूज़
Spread the love





बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती और पूर्व शहीद कॉमरेड गुरुदास चटर्जी की शहादत दिवस पर झारखंड नव निर्माण के मशहूर वामपंथी अगुवा,मजदूर-किसानों व जनता की बुलंद आवाज़ तथा ईमानदार जन राजनीति के आदर्श पूर्व सांसद कॉमरेड ए के राय,पूर्व विधायक शहीद कॉमरेड गुरुदास चटर्जी व पूर्व विधायक शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह की याद में
लहू बोलेगा” स्वैच्छिक रक्तदान संगठन,रांची के द्वारा जननेताओं के नाम “पहला सम्मान समारोह” आज सत्य भारती सभागार, मेन रोड़ रांची में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर थे जो ख़ुद बोकारो के रक्तदान आयोजक और रक्तदाता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य झारखंड के वरिष्ठ कॉमरेड शुवेन्दु सेन ने की जबकि संचालन मजदूर नेता भुनेश्वर केवट,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास ने किया। संविधान की सामूहिक प्रस्तावना का पाठ अधिवक्ता शादाब अंसारी ने कराया,विषय प्रवेश लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान एवं तीनों कॉमरेड की याद में समर्पित कार्यक्रम पर जीवनी परिचय भाकपा माले के पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉमरेड अनंत गुप्ता ने किया।

झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के 27 विभूतियों को झारखंडी अंगवस्त्र,पुष्प,मोमेंटो देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश ठाकुर,कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड शुवेन्दु सेन के हाथों सम्मानित किया गया।

जिसमें सोशल एक्टिविस्ट पत्रकार फैसल अनुराग,सोशल एक्टिविस्ट पत्रकार सुधीर पाल,अधिवक्ता शादाब अंसारी,झारखंड जनाधिकार महासभा,जन सांस्कृतिक कर्मी लेखक एम. ज़ेड खान,अनंत गुप्ता,कुमार वरुण,पॉवेल कुमार,भुनेश्वर केवट,रक्तवीर सपन कुमार महतो,रक्तवीर सूरज झंडाई, रक्तवीर खुबैब शहीद एवं 14 व्यक्तित्व शामिल है।

मुख्य अतिथि झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम बेहद सराहनीय है वह भी लहू बोलेगा द्वारा।माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का आभार की वह रक्तदान कर झारखंड से अपील की आप भी रक्तदान कीजिए,क्योंकि राज्य का मुखिया रक्तदान कर सकते है तो आपको भी जरूर करना चाहिए। झारखंड सरकार का आभार इस बात के लिए भी की झारखंड भर के स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों की अपील पर एवं व्यवहारिक/तार्किक पहलू पर झारखंड में 6 सालों से बंद ब्लड डोनर कार्ड को पुनः चालू कर देने के लिए भी। रक्तदान से संबंधित और भी मुद्दें है जिसपर झारखंड सरकार जल्द हल करेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें शुवेन्दु सेन ने कहा कि यह हर स्तर से बेहतरीन कार्यक्रम है जो जरूरी था,प्रासंगिक कार्यक्रम को अंजाम दिया गया।

कार्यक्रम में अनंत गुप्ता,कुमार वरुण,फैसल अनुराग,सुधीर पाल, एम.ज़ेड. खान,अधिवक्ता अज़हर खान,मो रहमान,डॉ अनुराधा,डॉ मिश्रा,अंबिका यादव,पॉवेल कुमार, त्रिलोकी, सपन महतो,करण अरोड़ा,सूरज झंडाई, खुबैब शहीद,अफ़ज़ल अनीश समेत लहू बोलेगा के नदीम खान, इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास, अकरम राशिद, असफ़र खान,मो मोजाहिद,डॉ दानिश रहमानी,मो सुफ़ियान, नसीम खान, शम्स तबरेज़,गुलज़ार अंसारी, साज़िद उमर, मो बब्बर,जावेद खान, मो शकील, तौसीफ़ खान,सनम शामिल थे।

…. “लहू बोलेगा” स्वैच्छिक रक्तदान संगठन, रांची….
(संस्थापक नदीम खान द्वारा जारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *