समाजसेवी , आदिवासी समाज के अगुवा , मृदुभाषी स्वर्गीय डॉ करमा उरांव की स्मृति में आदिवासी छात्रावास फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के आयोजन को लेकर तैयारी जारी है . रांची के विभिन्न आदिवासी हॉस्टल के छात्र-छात्राओं ने आज पूर्व मंत्री श्री बंधु तिर्की के नेतृत्व में उनके सरकारी आवास पर दूसरे चरण की बैठक की . इस मौके पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी खेल स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए लाभदायक होता है . खेल हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाता है एक अनुशासित व्यक्ति ही देश और राष्ट्र का विकास करता है . बहुत जल्द मैच को लेकर तारीख की घोषणा की जाएगी . उन्होंने खिलाड़ियों को अभी से ही मैच की प्रेक्टिस शुरू करने पर जोर दिया . उन्होंने कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो मन मस्तिष्क और पूरे शरीर को शक्ति और स्फूर्ति प्रदान करता है . बैठक में कार्तिक उरांव आदिवासी छात्रावास के जॉनमिंज,दिनेश भगत , बिरला छात्रावास के के नितेश उरांव, सेंट जेवियर कॉलेज रांची दिवस टेटे भागीरथी आदिवासी बालिका छात्रावास के अंजलि लकड़ा, देवंती कुमारी, सरना आदिवासी बालिका छात्रावास प्रभा कुमारी, जया लकड़ा, सरस्वती हरिजन बालिका छात्रावास कि संगीता कुमारी नीतिका मिंज, आदिवासी बॉयज छात्रावास हातमा के निखिल टुडू सुमित मुंडा विशेष रूप से शामिल थे . बैठक मे रितेश कुमार, राजा, सुभाष उरांव, राम उरांव, जॉन मिंज,नितेश उरांव , हेमंत उरांव आशीर्वाद उरांव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
