बुधवार की सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मामला बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगाड़ा ग्राम का है. जानकारी के अनुसार, युवक मो. गुफरान (35) घर की छत पर कपड़ा सुखाने गया था. इसी क्रम में वह बिजली की तार की चपेट में आ गया. युवक के पिता मो. मिन्हाज ने बताया कि आनन-फानन में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही शेरेगाड़ा और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक के दो बच्चे हैं. पत्नी व माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक बहुत ही मिलनसार व सुख-दुख में साथ निभाने वाले आचरण का था.
निधन पर इनलोगों ने शोक प्रकट किया
गुफरान के निधन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयुक्त सचिव मोहम्मद इमरान, प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव, युवा प्रखंड अध्यक्ष औरंगजेब खान, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद आमिर हयात, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर, हाजी मोतिउर रहमान व युवा समाजसेवी मुजम्मिल हुसैन ने शोक प्रकट किया. उन्होंने बिजली विभाग से जर्जर तार व पोल को दुरुस्त कराने की मांग की मांग की, ताकि ऐसी घटना की पुर्नावृति नहीं हो.