झारखंड में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जिलों में भी लाइब्रेरी खोली है. लेकिन इन लाइब्रेरी में कोई लाइब्रेरियन नहीं है और ना ही कोई अन्य कर्मचारी. बता दें कि झारखंड के जिला स्तरीय लाइब्रेरी में कुल 37 पद स्वीकृत है. जबकि मात्र 8 कार्यरत है.वहीं राज्य स्तरीय लाइब्रेरी में कुल पद स्वीकृत है और केवल दो कार्यरत है.
बता दें कि झारखंड में चार राज्य स्तरीय लाइब्रेरी हैं. जो रांची, धनबाद, चाईबासा दुमका में स्थित है. इन लाइब्रेरी में भी कर्मचारियों की कमी है.
1. रांची के स्टेट लाइब्रेरी में कुल 7 पद स्वीकृत है
पुस्तकालयाध्यक्ष का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-वर्गीकत्तर्ता सह सूचीकर्त्ता का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-पृथककार का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-दफ्तरीका 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-माली का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-आदेश पाल का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-नाइट गार्ड का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
2. चाईबासा के स्टेट लाइब्रेरी में कुल 6 पद स्वीकृत है
-पुस्तकालयाध्यक्ष का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-सोर्टर का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-दफ्तरी का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-माली का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-आदेश पाल का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-नाइट गार्ड का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
3. धनबाद के स्टेट लाइब्रेरी में कुल 5 पद स्वीकृत है
-पुस्तकालयाध्यक्ष का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-पुस्तक प्रबंधक का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-सोर्टर का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-माली का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक है.
-आदेश पाल का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
4. दुमका के स्टेट लाइब्रेरी में कुल 5 पद स्वीकृत है
– पुस्तकालयाध्यक्ष का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
– दफ्तरी का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-आदेश पाल का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-माली का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक भी नहीं
-नाइट गार्ड का 1 पद स्वीकृत कार्यरत एक है.
वहीं झारखंड के 16 जिला लाइब्रेरी में कुल स्वीकृत पद 37 है जिसमें कार्यरत 8 है
गुमला में कुल स्वीकृत पद दो है जिसमें से दो कार्यरत है
सिमडेगा को स्वीकृत पद तीन है जिसमें से एक भी कार्यरत नहीं है
खूंटी में कुल स्वीकृत पद है जिसमें से एक भी कार्यक्रम नहीं है
लोहरदगा में कुल स्वीकृत तीन है जिसमें से एक कार्यरत है
पलामू में स्वीकृत पद तीन है कार्यकर्ता एक भी नहीं है
लातेहार में कुल स्वीकृत पदों है कार्यरत एक भी नहीं है
चतरा में कुल स्वीकृत 2 पदों है कार्यरत एक भी नहीं है
हजारीबाग में कुल स्वीकृत पद 6 है कार्यरत तीन है
गिरिडीह में कूल स्वीकृत पद 3 है कार्यरत एक है.
पाकुड़ में स्वीकृत पद दो है कार्यरत एक भी नहीं है
साहिबगंज में कुल स्वीकृत पद दो है कार्यरत एक भी नहीं है
गोड्डा में कुल स्वीकृत पद चार है कार्यरत एक भी नहीं है
सरायकेला खरसावां, बोकारो और जामताड़ा में अभी तक कोई भी पद सृजित नहीं की गई है.