डेली मार्केट में आग की लपटों के साथ जल गयी जीवनभर की कमाई, 100 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

आसमान छूती आग की लपटे, चीत्कार के बीच सौ से अधिक दुकानदारों का सपना जलकर राख हो गए. दरसअल मंगलवार की रात को डेली मार्केट में भीषण आग लग गयी. आग बुझाने के लिए लोग भागे-भागे पहुंचे ही थे कि पांच मिनट के अंदर सभी दुकानें जलकर राख हो गयी. लोग अपने हाथों में बाल्टी और बगल से पाइप खींचकर आग बुझाने की नाकाम कोशिश करते रहे, लेकिन नतीजा सिफर था. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया.


वहीं बुधवार को सुबह 8:00 बजे से रांची नगर निगम की एक जेसीबी के जरिए मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. 30 ट्रैक्टर मलबा हटाया गया. वहीं दुकानदार अपने बचे हुए सामानों को निहारते रहे, आंखों से आंसू टपकता रहा और दुकानों की सफाई करते रहे. बची हुई सामानों को समेटने में लगे हुए थे. रकीब- आलू, राजन-टमाटर, मुमताज-मिर्च,इमरान-टमाटर, साजन-टमाटर, तबारक-टमाटर, साधु-गोभी, नसीम-बंध गोभी
फिरोज-फल, जब्बार-लहसुन अदरक, अल्ताफ-फल, अरशद-फल, मोहम्मद साबिर-अदरक,लहसुन,मिर्च, बबलू-गाजर, छोटू-गाजर, मुर्तुजा-शिमला मिर्च, बेबी देवी- सब्जी, रहमतुल्लाह-साग, तौशिम-गाजर, साजन-गाजर, बबलू-सब्जी, डब्लू-सब्जी,मन्नू-शिमला मिर्च, परवेज-नींबू, आसिफ-गाजर, चुन्नू-टमाटर, लड्डन-फल, निसार-टमाटर, नूर-सब्जी, मुस्लिम-सब्जी, आजम-सब्जी, डब्लू-गाजर, पप्पू-गाजर, जावेद-अदरक,टमाटर,साजिद-मिर्च, लहसुन, इकबाल-फल,हाजी नौशाद-आलू,प्याज, चुनचुन-फल, हाजी सलाम-फल, अरशद-सब्जी, साहब-गाजर, सोनू-गाजर, मालू-फल, कासिम-टमाटर, नसीम-टमाटर, साबिर-लहसुन, अयूब-टमाटर, जब्बार-टमाटर, बबलू-टमाटर, निसार-टमाटर, नसीम डब्लू-सब्जी,सूरज कुमार महतो सब्जी, बच्चन-सब्जी, तबरेज-आदि, चांदनीमाई-सब्जी, तारीक-लहसुन, पारस-सब्जी, अख्तर-सब्जी, अफरान-टमाटर, मन्नू-सब्जी, संजाल-झोला, आफताब-साग, जलदर-सब्जी, बकरुद्दीन-सब्जी और हफीजुल-सब्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *