राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कहा कि महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु की तर्ज पर झारखंड में भी लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए विशेष प्रयास किया जाये. सरकार एवं प्रख्यात अर्थशास्त्रियों द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि मध्यम और लघु उद्योग हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. सकल घरेलू उत्पाद का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के माध्यम से कम निवेश के साथ शुरू होता है. ऐसे में आवश्यक है कि इस सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन दिया जाये. राज्यपाल ने शुक्रवार को चैंबर भवन में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ( एफजेसीसीआइ ) के वर्तमान सत्र की पत्रिका के द्वितीय संस्करण के विमोचन के दौरान ये बातें कही. उन्होंने राज्य की आर्थिक प्रगति में किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों की प्रशंसा की.
