“स्वास्थ्य को खेल से जोड़ो,खेल से रोजगार को जोड़ो”अभियान के तहत रक्तदान संगठन लहू बोलेगा संस्था

jharkhand News न्यूज़
Spread the love



“स्वास्थ्य को खेल से जोड़ो,खेल से रोजगार को जोड़ो”अभियान के तहत रक्तदान संगठन लहू बोलेगा संस्था,रांची के सौजन्य से रांची स्पोर्ट्स वेलफेयर एकेडमी के द्वारा स्वस्थ शरीर के लिए खेल से जोड़ने और खेल को रोजगार से जोड़ने के अभियान के तहत शुरुआत हुई,रांची में अधिकत्तर जानने एवं सुनने को मिलता है कि अधिकांश को हाई बीपी,शुगर,थायराइड, माइग्रेन,बच्चों में आंखों की बीमारियां बढ़ गई है,खानपान, दिनचर्या,स्ट्रेस एक बड़ी वजह बन रही है,राजधानी रांची में सिकुड़ते मैदान और फ़ैलती बीमारियां आम हो रही है,जिसपर खासकर कर खाद्यान्न,स्वास्थ्य, खेल मंत्रियों को फोकस करना चाहिए, झारखंड सरकार अविलंब ध्यान दें.
समाज खेलकूद को बढ़ावा और जीविकोपार्जन से जोड़ने पर फोकस करेगी.

ख़ैर इन्हीं सभी पहलू को देखते हुए रांची स्पोर्ट्स वेलफेयर एकेडमी(A यूनिट ऑफ़ लहू बोलेगा) द्वारा आउटडोर खेलें का आयोजन एवं खिलाड़ियों को उपयुक्त सामग्री,सम्मान सहित उचित प्लेटफॉर्म के लिए सहयोग करेगा,सरकार,ऑटोनोमस बॉडी,यूनिवर्सिटीज,नवरत्न कंपनियों से संपर्क कर खेल को बढ़ावा देना,रोजगार उपलब्ध कराना जैसे मुद्दें मुख्य उद्देश्य में से एक शामिल होंगे.

इसी उद्देश्य पर सर्वप्रथम क्रिकेट से शुरुआत होगी,जो झारखंड के मशहूर क्रिकेटरों के संरक्षण में आयोजित किया जाएगा, झारखंड क्रिकेट की बुनियाद,बीसीसीआई के सचिव,जेएससीए के अध्यक्ष “स्वर्गीय आईपीएस अमिताभ चौधरी ” की याद में वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 की शुरुआत 10 दिसंबर (रविवार),डोरंडा उर्स मैदान,रांची में आयोजित किया जाएगा,जिसमें न्यूनतम 35 वर्ष के खिलाड़ियों,खेल प्रेमियों की इंट्री होगी,सभी लीग मैच उसके बाद नॉकआउट होगा,इंट्री फ़ीस 1500 रुपये,11 खिलाड़ी, जिसमें 9 खेलेंगे,12 ओवर का मैच,सभी दिन में खेले जाएंगे,बाकि क्रिकेट का नियम कानून सामान्य ही होगा,मैच में इंट्री की अंतिम तिथि 03 दिसंबर तक ही है,

इसी पर आज वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का पोस्टर झारखंड के मशहूर क्रिकेटरों एवं आयोजकों द्वारा कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया, जिसमें उपयुक्त विवरण मौजूद है.स्वर्गीय आईपीएस अमिताभ चौधरी की याद में लगातार आयोजन होते रहेंगे,जिसमें रक्तदान-महादान शिविर खिलाड़ियों के द्वारा आयोजित होगा उसके बाद सम्मान समारोह आयोजित भी किए जाएंगे.

कार्यक्रम में आईपीएस अमिताभ चौधरी के पुत्र समेत देशव्यापी एवं झारखंड के क्रिकेटर,मंत्री,विधायक,सांसद,राजनेता, आईएएस,आईपीएस,संपादक,पत्रकार,सामाजिक लोगों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा.

आज की प्रेस वार्ता रहमानिया मोसाफिर खाना(अंजुमन प्लाज़ा),मेन रोड़, रांची में आयोजित किया गया था,प्रेस वार्ता को संबोधित कार्यक्रम संयोजक पूर्व कप्तान जावेद खान(सेल/रेलवे/आरेंडी),लहू बोलेगा एवं कार्यक्रम के संस्थापक नदीम खान,पूर्व कप्तान साक़ीब आलम(इंडिया टीम टेनिस/झारखंड टीम),छोटा रुस्तम(मशहूर क्रिकेटर),मो बेलाल,आसिफ़ नईम,तनवीर मिर्ज़ा(मशहूर क्रिकेटर),औरेन्जेब खान,मो जावेद,मो हबीब(क्रिकेटर),लतीफ़ आलम, शहज़ाद खान बब्लू,साज़िद उमर(अंजुमन इस्लामिया रांची)मो फ़हीम,इंजीनियर शाहनवाज अब्बास(लहू बोलेगा) ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *