उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया माफिया अतीक का काफिला, शाम तक पहुंचेगा प्रयागराज

Bollywood News न्यूज़
Spread the love

उमेश पाल हत्याकांड का प्रमुख आरोपी माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. यूपी एसटीएफ की टीम रविवार शाम में अतीक को को लेकर साबरमती जेल से निकली थी. अतीक का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी बॉर्डर को क्रॉस कर गयी है और उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर झांसी की ओर बढ़ रहा है. 20 मिनट में अतीक का काफिला झांसी पहुंच जायेगा. झांसी से निकलकर यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा. अतीक को कड़ी सुरक्षा और 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है. जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं. अतीक को वज्र वाहन से ही लाया जा रहा है. काफिले के साथ पुलिस की 45 सदस्यीय टीम भी चल रही है. 

मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद हाइवे में रूका था काफिला

मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद अतीक का काफिला 15 किलोमीटर दूरी तय किया. इसके बाद अचानक अतीक के काफिले को रोका गया था. जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद ने बाथरूम जाने की इच्छा जतायी थी. इसलिए काफिला को हाईवे पर रोका गया था. जब अतीक को गाड़ी से उतरा गया तो वह मुछों पर ताव देता हुआ नजर आया. हालांकि उसके चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपियों पर यूपी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में माफिया अतीक अहमद की 28 मार्च को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है.

जून 2019 से साबरमती जेल में था अतीक

अतीक अहमद 2005 के तत्कालीन बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. हाल ही में इसी हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी. अतीक उमेश पाल हत्याकांड का भी प्रमुख आरोपी है. अतीक अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद था.

हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जायेगा

आनंद कुमार , डीजी (जेल) ने बताया कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय 24 घंटे निगरानी करेगा. प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *