महाराष्ट्र : 45 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 12 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

jharkhand News
Spread the love

महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में आज शनिवार सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे पर यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गयी. इस हादसे में बस में सवार 12 यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि 25 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी और राहत-बचाव में जुटी है. स्थानीय लोग भी घायलों को बस से निकालने में पुलिस की मदद कर रहे हैं.

अमित शाह ने शिंदे और फडणवीस से बात की 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शनिवार को रायगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में बात की. शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. शाह ने लिखा कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ सड़क हादसा दुःखद है. इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात हुई. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

अभी तक 20 से 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया 

जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू टीम ने अभी तक 20 से 25 लोगों को बाहर निकाल लिया है. क्रेन में रस्सी बांधकर रेस्क्यू किया जा रहा है. गहरी खाई में बस गिरने से रेस्क्यू में दिक्कत हो रही है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय ट्रैकर्स की एक टीम रेस्क्यू में लगी है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

किसी कार्यक्रम में शामिल होकर पुणे से लौट रहे थे मुंबई

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 40 से 45 यात्रियों से भरी बस पुणे से मुंबई आ रही थी. बस में गोरेगांव इलाके की एक संस्था से जुड़े लोग सवार थे. सभी पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. पुणे से वापस लौटते समय पुणे ओल्ड हाईवे के पास बस अनियंत्रित हो गयी और 200 फीट गहरी खाई में गिर गयी. एसपी सोमनाथ घारगे के अनुसार, 12 यात्रियों की मौत हो गयी है. जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *