झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में पिछले 4 महीने से करकट्टा पंखा घर से निकल रहे दम घोटू जहरीली गैस के रिसाव की समस्या को लेकर सीसीएल प्रबंधन एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को अवगत कराए थे । करकट्टा स्थित बंद पड़े भूमिगत खदान में पिछले कई वर्षों से आग लगी हुई है जिसके कारण बार-बार जहां-तहां जमीन धंसने एवं जहरीली धुआँ और विषैले गैस निकलने का मामला आते रहा है लेकिन प्रबंधन आज तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए लेकिन प्रखंड अध्यक्ष पासवान ने झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से झारखंड से राज्यसभा सांसद डा महुआ माजी संज्ञान लेते हुए सीसीएल खलारी के केडीएच परियोजना अंतर्गत करकट्टा में बंद पड़ी भूमिगत खदान से यहां निवास करने वाले ग्रामीणों को हर कठिनाई का दंश झेलना पड़ रहा है जिन का मामला आज राज्यसभा के पटल पर रख करकरकट्टा तूमांग एवं बिश्रामपुर पंचायत के जनमानस को एक नई आशा दिखाई हैं अब लगता है कि उन्हें जल्द ही जहरीली गैस से निजात मिलेगी और एक नया जीवन प्राप्त होगा इसके लिए खलारी झामुमो प्रखंड कमेटी के साथ-साथ यहाँ के पंचायत प्रतिनिधि ने भी डॉक्टर महुआ माजी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किए हैं धन्यवाद देने में झामुमो पूर्व केंद्रीय सदस्य राजकिशोर राम पूर्व रांची जिला उपाध्यक्ष नंदू मेहता प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद कलाम रिजवी दिनेश्वर सिंह सुभाष प्रजापति संगठन सचिव श्री लाल महतो संयुक्त सचिव चितरंजन सिंह मीडिया प्रभारी विशाल पासवान एवं क्रिकेटर के ग्रामीणों में सुनील सिंह विकास प्रसाद विकास सिंह प्रमोद कुमार राजीव कुमार वासु मुंडा सुनील लोहरा अनिल मुंडा सराय गंजू विकास कुमार सिंह शंभू ठाकुर मुन्नी कर सहित सैकड़ों ग्रामीण सम्मिलित है
झामुमो नेता नंद किशोर सिंह चंदेल के प्रति भी करकट्टा के ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया की झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान और सैकड़ों ग्रामीणों की मांग पर संज्ञान लेते हुए झारखंड से राज्यसभा सांसद महुआ माजी का ध्यान आकृष्ट कराया और उन्होंने जो ग्रामीणों से आश्वासन दिया था उसकी आज राज्यसभा में मामला को प्रदर्शित करके वृहत शुरुआत किए । मजदूर नेता राजन सिंह राजा ने कहा कि कोविड-19 में भी राजसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी ने करोना अस्पताल बनाने को लेकर सीसीएल प्रबंधन से वार्ता कर इमीडिएट अस्पताल बनवाया था हमेशा उन्होंने खलारी के जनता की आवाज को देश के पटल पर रखने का काम किया है उनका खलारी की जनता बहुत-बहुत शुक्रगुजार है।