आज दिनांक 21.11.2022 दिन सोमवार रांची के शहरी क्षेत्र अंतर्गत बेथे सदा स्कूल में प्याऊ निर्माण एवं पेवर ब्लॉक बिछाई, मौजा लोहरा कोचा लालपुर में पेवर ब्लॉक शौचालय एवं प्याऊ, वार्ड नंबर 15 अंतर्गत ओल्ड एचबी रोड से लेकर जॉन दाडेल जी के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी के द्वारा किया गया।
मौके पर स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही। सांसद डॉ. महुआ माजी ने कहा कि मैं हर जगह जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। शिलान्यास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद डॉ० महुआ माजी का स्वागत शहर वासियों ने किया।
