‘वाशी’ और ‘थल्लुमाला’ समेत 40 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. टोविनो आखिरी बार आशिक अबू की फिल्म ‘नीलावेलिचम’ नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे. अभी-अभी उनकी ‘2018’ रिलीज़ हुई है.
टोविनो थोमस अपनी फिल्म ‘2018’ प्रमोट करने के लिए मुंबई आए हुए थे. ये फिल्म 2018 में केरल में आई भयंकर बाढ़ की कहानी बताती है. साथ ही दिखाती है कि कैसे सभी केरलवासी इस प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए साथ आ गए थेइस इंटरव्यू में उनसे ‘द केरला स्टोरी’ से जुड़े सवाल भी पूछे गए. क्योंकि वो इस मामले पर बात करने के लिए सही व्यक्ति हैं. टोविनो ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ में गलत जानकारी दी गई है. उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा-
”मैंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है. ना ही मेरी ऐसे किसी व्यक्ति से बात हुई है, जिन्होंने ये फिल्म देख रखी हो. मैंने ट्रेलर देखा. उसके डिस्क्रिप्शन में पहले 32 हज़ार महिलाएं लिखा हुआ था. फिर उसे बदलकर 32 हज़ार से 3 कर दिया गया. इसका क्या मतलब है? जहां तक मुझे पता है, केरल में 3.5 करोड़ लोग रहते हैं. और उसमें से तीन लोगों के साथ हुई किसी घटना को जनरलाइज़ नहीं किया जा सकता. मैं इस तथ्य से मना नहीं करूंगा कि केरल में ऐसा नहीं हुआ. हुआ हो सकता है. मैं निजी तौर पर नहीं जानता. मगर मैंने खबरों में पढ़ा है.”
टोविनो अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं-
”आज के समय में हम जो कुछ भी देखते हैं, वो तथ्य नहीं बल्कि राय होती है. हम पांच अलग-अलग टीवी चैनल पर एक ही खबर देखते हैं. मगर सभी का वर्ज़न अलग होता है. इसलिए मुझे पता है कि क्या सही और क्या गलत है. और मुझे उनकी राय भी मालूम है. इसलिए ऐसी घटना हुई है, मैं इस बात से इन्कार नहीं कर रहा. मगर साढ़े 3 करोड़ में से तीन लोगों के आधार पर इस तरह का सामान्यीकरण नहीं किया जाना चाहिए. झूठी जानकारी देना बहुत गलत बात है.”
टोविनो थोमस ने 2012 में आई फिल्म ‘प्रभुविंते मक्कल’ नाम की फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. उसके बाद से वो ABCD, ‘उयरे’, ‘लुका’, ‘फोरेंसिक’, ‘मिन्नल मुरली’, ‘वाशी’ और ‘थल्लुमाला’ समेत 40 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. टोविनो आखिरी बार आशिक अबू की फिल्म ‘नीलावेलिचम’ नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे. अभी-अभी उनकी ‘2018’ रिलीज़ हुई है.