मनीष जायसवाल ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, जनसंपर्क पर जोर

jharkhand
Spread the love

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई को मतदान होगा. ऐसे में अब महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. हजारीबाग में मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही पिछले करीब 73 दिनों से लगातार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाने वाले एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने पिछले दो-तीन दिनों से अपने प्रचार का तरीका बदला है. 1400 गांवों के मतदाताओं तक पहुंचने के उपरांत रामगढ़ क्षेत्र से विभिन्न व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों के साथ मनीष जायसवाल ने बैठक की. सोमवार को भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय समाज और प्रजापति कुम्हार समाज की बैठक में शामिल हुए. मंगलवार को उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र पर फोकस किया और यहां करीब चार बैठकों में शामिल हुए. बैठकों में शामिल लोगों ने एक स्वर में देश और हजारीबाग के विकास के लिए मनीष जायसवाल को समर्थन देने का भरोसा दिलाया.

कई जगहों पर चलाया जनसंपर्क अभियान

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के मांडू, सोनडीहा, मंडाटांड़, बंदगांव, बड़गांव, आरा कोलियरी, आरा बस्ती, घाटो क्षेत्र के माकुंदाबेड़ा, केदला बस्ती, भेलगढ़ा करमाली टोला, ड्राइवर घाट और बंजी में तूफानी जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की. इस दौरान स्थानीय भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा (रामविलास) कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से मनीष जायसवाल का स्वागत किया. स्थानीय लोगों में भी भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को लेकर खासा उत्साह देखा गया.

काम के नाम पर मांग रहे वोट : मनीष जायसवाल

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने जनसंपर्क और जनसंवाद के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता से कहा कि विकास विरोधी लोग जात-पात की राजनीति करते हैं. कांग्रेस ने अंग्रेजों की तर्ज पर 60 वर्षों से अधिक समय तक देश में शासन किया और फूट डालो और राज करो की नीति के साथ हिंदुस्तानियों को जातियों में बांटकर देश का बंटाधार कर दिया. लेकिन भारतीय जनता पार्टी और एनडीए जात की नहीं जमात की बात करती है. हम काम और सेवा के नाम पर जनता के बीच वोट मांग रहे हैं. उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि तीसरी बार देश की सुरक्षा और विकास के लिए मोदी सरकार बनाकर कांग्रेस पार्टी को गहरा चोट दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *