अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी ने संगठन की मजबूती हेतु अंतरिम प्रदेश संगठन महासचिव, महासचिव सह प्रवक्ता, महासचिव सह कार्यालय प्रभारी एवं जिलावार प्रभारी नियुक्त किया गया

न्यूज़
Spread the love



अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के माननीय अध्यक्ष श्री इमरान प्रतापगढ़ी जी के सहमति एवं झारखंड प्रभारी जीनल एन गाला जी केे निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश कंाग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी ने संगठन की मजबूती हेतु अंतरिम प्रदेश संगठन महासचिव, महासचिव सह प्रवक्ता, महासचिव सह कार्यालय प्रभारी एवं जिलावार प्रभारी नियुक्त किया गया है। चेयरमैन मंजूर अंसारी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश संगठन महासचिव मो हसनैन आलम, महासचिव सह प्रवक्ता जैतुन कुमार जॉन, महासचिव सह कार्यालय प्रभारी गुलाम रब्बानी को बनाया गया। वहीं जिला प्रभारी में रांची शहरी -मंजूर आलम, मो. जावेद इक़बाल (सफदर), रांची ग्रामीण गुलरेज़ अख्तर ,गुलाम सर्वर पिंकू ,खूंटी जॉन दिलीप तिग्गा, लोहरदगा तौकीर अख्तर, .शहनाज खातून सिमडेगा कुमुदिनी प्रभावती ,मोहम्मद असलम, गुमला – तनवीर खान पलामू -अरसादुल क़ादरी, रौनक इक़बाल गढ़वा – मोहम्मद सगीर अंसारी  हाजी सिकंदर अंसारी लातेहार -हसनैन जैदी, कैसर खान
रामगढ-अब्दुल बारिक अंसारी, कमरुल हसन हज़ारीबाग -मोहम्मद सलीम
गुलज़ार अंसारी, चतरा -इम्तियाज अंसारी बाबर ,तस्लीम अंसारी बोकारो –
सतपाल सिंह , साने रहमत धनबाद-मुशर्रत जबी. सराफत अंसारी
जामताड़ा – गुलाम मुस्तफा, अयूब अंसारी गिरिडीह- मोहम्मद जावेद    अंसारी,. एस.एम अरफिन रिज़वी कोडरमा -अब्दुल करीम अंसारी ,विकाश जैन
देवघर – सोहराब अंसारी साहेबगंज – महमूद अली  पाकुर -नूर मोहम्मद
सरायकेला- फजल खान , गुरदीप सिंह पश्चिम सिंभूम- तस्लीमा मल्लिक
रिजवान खान पूर्वी सिंभूम (जमशेदपुर)-खालिद खान, सरदार संतोष सिंह
गोड्डा – नेसाब अहमद. मरगुब आलम दुमका – एस.एस.रिज़वी,रुस्तम अली बनाया गया है।

कमिटी के चेयरमैन मंजूर अंसारी  सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं जिला प्रभारियों को निर्देश दिया जाता है कि में संगठन मजबूती से संबंधित दिये गये दायित्वों को कुशलता पूर्वक निर्वह्न करेंगे साथ ही यह अपेक्षा है कि आप कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इमरान प्रतापगढ़ी जी, झारखंड प्रभारी के राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश तथा झारखंड प्रदेश प्रभारी जीनल एन गाला जी के नेतृत्वों को सशक्त बनाते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाएंगे। साथ ही, अल्पसंख्यक विभाग में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *