स्वर कोकिला मंगेशकर की 94वीं जयंती, पीएम सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Bollywood
Spread the love

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज 94वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान गायिका को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. भारतीय संगीत में उनका योगदान दशकों तक रहा है, जिसने एक चिरस्थायी प्रभाव पैदा किया है. उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने गहरी भावनाओं को जगाया है. उनका हमारी संस्कृति में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा.

शिखर पर पहुंचकर भी सादगी और विनम्रता के साथ भारतीयता की जड़ों से जुड़ी रहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि लता दीदी ने अपना पूरा जीवन भारतीय संगीत परंपरा को नई ऊंचाई प्रदान कर विश्वपटल पर और समृद्ध करने में समर्पित कर दिया. संगीत के शिखर पर पहुंचकर भी जिस सादगी और विनम्रता के साथ वे भारतीयता की जड़ों से जुड़ी रहीं, वह देशवासियों के लिए विशिष्ट उदाहरण है. भारत रत्न लता दीदी की जयंती पर उन्हें नमन.

भारत के इतिहास के साथ 28 सितंबर का सुरीला रिश्ता 

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर के मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां हुआ था. भारत रत्न लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की थी. उन्होंने बॉलीवुड में अनगिनत सदाबहार गाने गाये हैं. लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज से कई दशकों तक संगीत के खजाने में हर दिन नये मोती भरती रहीं. भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने करीब छह दशकों तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्लेबैक सिंगिंग में एकछत्र राज किया. पिछली पीढ़ी ने जहां लता की शोख और रूमानी आवाज का लुत्फ उठाया. वहीं मौजूदा पीढ़ी उनकी समंदर की तरह ठहरी हुई परिपक्व गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है.

6 फरवरी 2022 को स्वर कोकिला ने दुनिया को कहा अलविदा

लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. 93 साल की लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश मर्माहत हो गया था. यह दिन दुनियाभर के संगीत प्रेमियों के लिए काला दिन साबित हुआ था. लता मंगेशकर ने  अनगिनत सदाबहार गाने गाये हैं. इनमें ‘कोई लड़की है’, ‘एक बात दिल में’, ‘हमको हमी से चुरा लो’, ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’, ‘जिंदगी की न टूटे लड़ी’ जैसे गाने शामिल हैं. लता मंगेशकर ने आखिरी बार आमिर खान की ‘फिल्म रंग दे बसंती’ में ‘लुका छुपी’ गाना गाया था. इसके अलावा लता मंगेशकर ने ‘वीर-जारा’ की एल्बम के लिए कई गाने गाये थे. इनमें ‘तेरे लिए हम हैं जिए’, ‘ऐसा देश है मेरा’, ‘हम तो भाई जैसे हैं’, ‘दो पल रुका ख्वाबों का कारवां’ गाने शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *