सारंडा में माओवादियों का आतंक, मोबाइल टावर में लगाई आग, बड़ी कार्रवाई की दी धमकी

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

जिले के सीमावर्ती सारंडा क्षेत्र में एक बार फिर माओवादियों की गतिविधियां तेज हो गई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. सोमवार की देर रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव स्थित एयरटेल के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार, देर रात करीब दर्जनभर हथियारबंद नक्सली अचानक गांव पहुंचे और ग्रामीणों को घरों में बंद रहने की कड़ी चेतावनी दी. इसके बाद नक्सलियों ने टावर पर लगे पैनल और बैटरी उपकरणों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कुछ ही मिनटों में टावर धू-धू कर जल उठा और उसकी लपटें पूरे इलाके में दिखाई देने लगीं.

उपकरण जलने और फटने से रह-रहकर आती रहीं तेज आवाजें आग लगने के बाद टावर के उपकरण जलने और फटने से रह-रहकर तेज आवाजें आती रहीं. ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग एक बजे तक पूरे क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दे रही थी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया और बिजली की तारें जलकर टूट गईं. भय के साये में पूरी रात गुजारने वाले ग्रामीणों ने डर के मारे घरों से बाहर झांकने तक की हिम्मत नहीं की. ऑपरेशन कगार के विरोध में हमला, दी बड़ी चेतावनीनक्सलियों ने ऑपरेशन कगार के विरोध में इस हमले को अंजाम दिया है. उन्होंने घटनास्थल पर कई पोस्टर और पर्चे भी छोड़े हैं, जिनमें पुलिस द्वारा मारे गए साथियों का बदला लेने की खुली धमकी दी गई है.

में 8 से 14 अक्टूबर तक प्रतिशोध सप्ताह मनाने का आह्वान किया है. इसके साथ ही 15 अक्टूबर को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में बड़ी कार्रवाई करने की धमकी दी है. अब उसी अंदाज में लिया जाएगा बदलापोस्टर में स्पष्ट रूप से लिखा है कि पुलिस हमारे साथियों का खून बहा रही है. अब बदला उसी अंदाज में लिया जाएगा. नक्सलियों द्वारा टॉवर जलाने से स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. एयरटेल का मोबाइल टावर जल जाने के कारण पूरे इलाके में नेटवर्क ठप हो गया है. इधर, इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. नक्सलियों के खिलाफ इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज करने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *