36वीं राष्ट्रीय अंडर 9 लड़कों और लड़कियों की शतरंज चैंपियनशिप के लिए मास्कॉर्ट लॉन्च किया गया.

खेल
Spread the love

36वीं राष्ट्रीय अंडर 9 लड़कों और लड़कियों की शतरंज चैंपियनशिप के लिए मास्कॉर्ट लॉन्च किया गया. रांची के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के उमाशंकर चौधरी बताया, इस प्रतियोगिता का आयोजन 2 नवंबर से 8 नवंबर तक द वेब इंटरनेशनल जमशेदपुर में आयोजित होगा. प्रतियोगिता की कुल प्राइज मनी पांच लाख है, जिसमें पहले नंबर पर रहने वाले को 50 हजार और दूसरे नंबर पर रहने वाले को 36 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. इस प्रतियोगिता में कुल 380 प्रतिभागियों ने भाग लिया है. जिसमें झारखंड के 48 प्रतिभागी हैं. विजेता खिलाड़ी को एशियन और इंटरनेशनल कैडेट के लिए चुना जायेगा. संताली भाषा से ली गयी है दिरी शब्द
इस बारे में ऑर्गनाइजिंग कमेटी के मेंबर एनके सिंह ने मास्कॉर्ट की जानकारी देते हुए कहा, इसके लिए गिरी यानी बाघ का चयन किया गया है. बताया कि शतरंज के खिलाड़ी बाघ की तरह चतुर होते हैं और इंतजार करके अपने प्रतिद्वंदी का शिकार करते हैं. संताली भाषा से व्युत्पन्न, “दिरी” शतरंज के सार को अपनाते हुए रणनीति और बुद्धि की भावना का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि शतरंज में रणनीति महत्वपूर्ण है और दिरी सामरिक चाल और सटीकता का प्रतीक है, जिसमें युवा शतरंज प्रतिभाओं का लक्ष्य महारत हासिल करना है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 2 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. वहीं समापन समारोह में बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *