कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ ऑस्ट्रेलियाई एग्रीकल्चरल काउंसलर की बैठक

न्यूज़
Spread the love







पहले ऑस्ट्रेलिया हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन के साथ हुई थी बैठक


पशुपालन के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया की तकनीक को अपनाने पर चर्चा


नस्ल सुधार की दिशा में ऑस्ट्रेलिया के प्रयोग को झारखंड में अपनाने की योजना  – शिल्पी नेहा तिर्की


बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलिया के संस्थानों के साथ MOU पर भी चर्चा



पशुपालन के क्षेत्र में झारखंड आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया की तकनीक को ग्रहण कर सकता है . नस्ल सुधार की दिशा में ऑस्ट्रेलिया के प्रयोग को अपनाने को लेकर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग गंभीर है . झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पशुपालन की तकनीक के आदान प्रदान के लिए रांची में महत्वपूर्ण बैठक हुई . ये बैठक विभागीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और ऑस्ट्रेलिया एग्रीकल्चरल काउंसलर किरण करामिल के बीच संपन्न हुई है . आपको बता दें कि 16 दिसंबर को इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन के साथ बैठक हुई थी . मंगलवार को इसी चर्चा की अगली कड़ी में रांची में राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ऑस्ट्रेलिया एग्रीकल्चरल काउंसलर किरण करामिल के साथ लंबी बैठक की . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया है कि पशुपालन के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया की तकनीक सबसे बेहतर और सफल है . इस तकनीक को झारखंड के द्वारा अपनाए जाने और राज्य के किसानों को इसका लाभ दिलाने को लेकर विभाग गंभीर है . नस्ल सुधार के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के प्रयोग को झारखंड में भी अपनाने पर लंबी चर्चा हुई है . ऐसा करने से खास तौर पर गौ पालकों के लिए दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी आसान हो जाएगा . बैठक में ऑस्ट्रेलिया सरकार या वहां के संस्थानों के साथ MOU किए जाने की योजना भी बनाई गई है . पशुपालन के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया तकनीक को अपनाने पर अब तक हुई सकारात्मक चर्चा से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी अवगत कराया जाएगा . अगर जरूरत पड़ी तो विभागीय अधिकारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया की तकनीक को जानने और समझने के लिए दौरा भी हो सकता है . ऑस्ट्रेलिया एग्रीकल्चरल काउंसलर किरण करामिल भी इस बैठक के बाद उत्साहित नजर आए . उन्होंने भी झारखंड के साथ सकारात्मक चर्चा होने और भविष्य में साथ हो कर इस दिशा में काम करने की संभावना जताई है . इस बैठक में विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी , विशेष सचिव प्रदीप हजारी , ICAR गढ़खटंगा निदेशक सुजय रक्षित मुख्य रूप से मौजूद थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *