महाशिवरात्रि को ले कर SDM से मिला श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के सदस्य

झारखण्ड
Spread the love



आज दिनांक 30-01-2023 दिन सोमवार को श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर का एक प्रतिनिधिमंडल संस्थापक अध्यक्ष राजेश साहू की अध्यक्षता में SDM राँची दीपक कुमार दूबे को मोमेंटो एवं चुनरी दे कर समानित किया एवं महाशिवरात्रि में निकलने वाले भव्य झांकियों को ले कर विस्तार से बताए , सर् ने प्रशासन के तरफ से पूरा सहयोग होगा इसके लिए आस्वस्त किये । विगत दो साल के बाद इस साल का महाशिवरात्रि भव्य और विशाल होगा जो पूरे शहर भ्रमण करते हुए विश्वनाथ मंदिर पिस्का मोड़ में पहाड़ी बाबा का शुभ विवाह सनातन विधि अनुसार होगा ।
मिलने वाले प्रतिनिमण्डल में मुख्य रूप से राजेश साहू , दीपक नन्दा , राजू काठपाल , दिलीप गुप्ता, राजू तनेजा , गुलशन मिठा , बादल सिंह, संजय कुमार ,राम सिंह, जीतू अरोड़ा , पिया वर्मन , संजना शर्मा , भोलू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *